नौतन : क्षेत्रीय सांसद डा. संजय जायसवाल और विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तेल्हुआ में बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में ख्याति प्राप्त किया है. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं समग्र विकास स्थापित करने में सराहनीय कदम उठाया है. दोनों प्रतिनिधि कॉलेज के निरीक्षण के उपरांत ये बातें कही. इस दौरान दोनों प्रतिनिधियों ने कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों से शिक्षण कार्य के बारे में समीक्षा भी की.
कहा कि इस कॉलेज में छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा के बारे में अन्य शिक्षण संस्थानों को सबक लेना चाहिए.ताकि वहां के छात्रों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके. मौके पर सचिव विभूति नारायण राय, प्राचार्य संदीप कुमार, काशीनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष उमाशंकर राय, इंद्रासन प्रसाद, अमरजीत सहनी, पप्पू चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.