10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक टीवी बंद देख बिफरे

निरीक्षण. सोनपुर जोन के डीआरएम पहुंचे नवगछिया रेलवे स्टेशन वीआइपी भवन का किया निरीक्षण स्टेशन रोड के दुकानदारों से मिले, समस्या समाधान का दिया आश्वासन नवगछिया : सोनपुर जोन के डीआरएम आरके अग्रवाल मंगलवार को डाउन राजधानी से सुबह करीब 10 बजे नवगछिया स्टेशन पर उतर कर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वह पहले […]

निरीक्षण. सोनपुर जोन के डीआरएम पहुंचे नवगछिया रेलवे स्टेशन

वीआइपी भवन का किया निरीक्षण
स्टेशन रोड के दुकानदारों से मिले, समस्या समाधान का दिया आश्वासन
नवगछिया : सोनपुर जोन के डीआरएम आरके अग्रवाल मंगलवार को डाउन राजधानी से सुबह करीब 10 बजे नवगछिया स्टेशन पर उतर कर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वह पहले स्टेशन अधीक्षक से मिले और स्टेशन संबंधी जानकारी ली. वह स्टेशन टिकट काउंटर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक टीवी जिसमें ट्रेन आगमन की सूचना दी जाती है,
बंद देख इंजीनियर पर काफी बिगड़े और जल्द से दुरुस्त करने को कहा. स्टेशन के बाहर निकल कर स्टेशन के बाहर फेके केबल को देख कहा कि अगर इसका काम नहीं है, तो यहां से हटाया जाये.रेलवे पार्किंग में लगे हाइ मास्क लाइट जलने की जानकारी ली.वह पुनः प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर बनने वाले वीआइपी रेस्ट हाउस को देखा व प्लेटफाॅर्म संख्या दो के ट्रैक की जांच पैदल करते हुए मालगोदाम तक गये.उन्होंने ट्रक के कमजोर नट-बोल्ट को बदलने को कहा. निरीक्षण के बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बैठे.
डीआरएम दुकानदारों को समस्या समाधान का दिया भरोसा : नवगछिया स्टेशन रोड के अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों को डीआरएम के आने की सूचना के बाद वह डीआरएम से मिलने अपने नेता राजेंद्र यादव के साथ स्टेशन पहुंचे. दुकानदारों द्वारा डीआरएम के समझ अपना प्रस्ताव रखने के लिए राजेंद्र यादव को डीआरएम के समीप भेजा. राजेंद्र यादव ने दुकानदारों का पक्ष रखते हुए कहा कि स्टेशन के मुख्य मार्ग के पूर्व की ओर स्थायी दुकानदारों के सामने सब्जी हाट के लगने से दुकानदारों, ग्राहकों व रेल यात्रियों को प्रतिदिन लगने वाले जाम से काफी शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्री की अक्सर ट्रेन छूट जाती है. रेल मंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिख अतिक्रमण हटाने को कहा था. 12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन पुनः उसी जगह सब्जी हाट लगा दिया गया है. वही सब्जी व्यवसायी भी अपनी परेशानी को लेकर डीआरएम से मिल कर स्थान देने की मांग की. वैशाली के पीछे मछली पट्टी की जगह सब्जी दुकान लगाने की मांग की. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा.
गेट मित्र ने मजदूरी की राशि भुगतान नहीं करने को लेकर दिया आवेदन : नवगछिया में गेट मित्र के रूप में संवेदक राजीव कुमार सिंह द्वारा चयन किया गया. मगर 10 अप्रैल 2015 से पांच अक्टूबर 2016 तक कार्य करवा कर मजदूरी की राशि भुगतान नहीं करने को लेकर गेट मित्र ने डीआरएम को आवेदन देकर अवगत कराया. गेट मित्र ने डीआरएम को बताया कि संवेदक द्वारा राशि भुगतान करने की मांग पर 25,000 का चेक दिया गया, मगर खाता जांच करने पर पता चला कि खाते में पैसा नहीं है.
नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम.
इ ग्रेड स्टेशन है खरीक, कोई फायदा नहीं
डीआरएम से प्रेस वार्ता के दौरान जब खरीक स्टेशन की बदहाली के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की खरीक स्टेशन इ ग्रेड स्टेशन है, जहां से सरकार को कोई फायदा नहीं हो रहा है. डीआरएम ने कहा कि खरीक स्टेशन पर बांग्लादेशी का जमावड़ा है. उन्होंने साफ तौर से खरीक स्टेशन पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. खरीक स्टेशन की बदहाली के बारे में आये दिन सवाल खड़े होते हैं. खरीक स्टेशन पर बंदूक लूट के बाद से कोई गार्ड नहीं रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें