मुजफ्फरपुर : अपराध व शराब व्यवसाय से अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले लोगों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. जोनल आइजी सुनील कुमार ने जोन के सभी दस जिलों के एसएसपी व एसपी को इन अवैध कार्यों से अर्जित की गयी संपत्ति का आकलन कर सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है. मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस कप्तान ने आइजी को अपनी पहली सूची भी सौंप दी है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी सूची सौंपने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
शराब से अर्जित संपत्ति जब्त होगी
मुजफ्फरपुर : अपराध व शराब व्यवसाय से अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले लोगों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. जोनल आइजी सुनील कुमार ने जोन के सभी दस जिलों के एसएसपी व एसपी को इन अवैध कार्यों से अर्जित की गयी संपत्ति का आकलन कर सूची तैयार करने का […]
संपत्तिमूलक आपराधिक वारदात और शराबबंदी के बाद भी इस अवैध व्यवसाय को संचालित कर अवैध संपत्ति अर्जित करनेवालों की कुंडली बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर जोन के सभी दस जिलों में सक्रिय अपराधी व शराब व्यवसायियों की सूची तैयार की जा रही है. जोनल आइजी सुनील कुमार ने जोन के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, गोपालगंज, सारण, वैशाली व बगहा पुलिस जिले के एसएसपी को सक्रिय अपराधी व शराब व्यवसायियों की सूची तैयार करने को कहाहै.
इन लोगों को किया गया चिह्नित :
दस जिलों में से दो जिले पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान ने चिह्नित अपराधियों व शराब विक्रेताओं की पहली सूची आइजी को उपलब्ध करा दी है. मोतिहारी के पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा ने जिले के चार अपराधी व शराब व्यवसायी की सूची उपलब्ध करायी है. इसमें वाल्मीकि सिंह, टुन्ना सिंह, राजीव सिंह व स्पीरिट माफिया विश्वनाथ साह को चिह्नित किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने शातिर अनिल ओझा के नामों की सूची आइजी कार्यालय को उपलब्ध करा दी है. सभी पुलिस कप्तान को एक सप्ताह में अपराधियों व शराब माफियाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही इस कार्य में कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
जोनल आइजी ने दिया आदेश
दस जिलों के एसएसपी-एसपी को कारोबारियों को चिह्नित करने का निर्देश
पहली सूची में मोतिहारी से चार व मुजफ्फरपुर से एक अपराधी की सूची जारी
एक सप्ताह के अंदर तलब की गयी दूसरी सूची
आदेश के पालन में कोताही बरतनेवाले थानेदारों को मिली सख्त चेतावनी
एसएसपी ने जिले के सात अपराधियों की सूची भेजी
एसएसपी ने जिले के सात अपराधियों व शराब व्यवसायियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव आर्थिक अपराध शाखा को भेजा है. इसमें मुकेश ओझा (पीयर), जगन्नाथ चौधरी (गायघाट), गंगा सहनी (हथौड़ी), अशोक राय (तुरकी), मंटू सिंह (कथैया), अनिल ओझा (सदर) व िवश्वनाथ साह मोतीपुर शामिल हैं. वहीं पवन भगत गिरोह सहित एक दर्जन शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव विभिन्न थानेदारों ने एसएसपी के पास भेजा है. समीक्षा के बाद एसएसपी इस पर निर्णय लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement