22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे तक रोकी इंटरसिटी एक्सप्रेस

प्रदर्शन. जन अधिकार पार्टी ने नोटबंदी के विरोध में चलाया राज्यव्यापी कार्यक्रम बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भी इंटरसिटी ट्रेन को लगभग एक घंटे रोके रखा नोटबंदी के िखलाफ की नारेबाजी बेगूसराय : नोटबंदी से जनता में त्राहिमाम मची है. मजदूर किसान गरीब-गुरबा काफी परेशान हो रहे है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जनाधिकार पार्टी […]

प्रदर्शन. जन अधिकार पार्टी ने नोटबंदी के विरोध में चलाया राज्यव्यापी कार्यक्रम

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भी इंटरसिटी ट्रेन को लगभग एक घंटे रोके रखा
नोटबंदी के िखलाफ की नारेबाजी
बेगूसराय : नोटबंदी से जनता में त्राहिमाम मची है. मजदूर किसान गरीब-गुरबा काफी परेशान हो रहे है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जनाधिकार पार्टी ने बिहार के सभी जगहों पर रेल चक्का जाम किया . बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भी इंटरसिटी ट्रेन को लगभग एक घंटे रोके रखा. काफी समझाने-बुझाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेल कर्मचारी वार्ता की. तब कार्यकर्ताओं ने रेलगाड़ी को जाने दिया. कार्यकर्ता नोटबंदी से लोगों को जो असुविधा हुई है, उसके खिलाफ नारेबाजी की.
आसपास के यात्री भी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन को नेतृत्व युवा शक्ति के जिला प्रधान महासचिव सुभाष प्रियदर्शी व जिला सचिव विजय कुमार शर्मा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय कुमार और युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि हमारी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं, लेकिन नोटबंदी के कारण आम जनता को जो परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनाधिकार पार्टी उसका विरोध करती है. नोटबंदी का यह उपयुक्त समय नहीं था. शादी-ब्याह मौसम में और रबी फसल बुआई के मौसम में नोटबंदी करके मोदी सरकार ने गरीबों की परेशानी में और इजाफा कर दिया है. दो हजार रुपये का नोट पूर्णत: औचित्यहीन है. इससे कालाधन को बढ़ावा मिलेगा. देश के सभी एटीएम अभी तक शुरू क्यों नहीं कराया गया है. जनाधिकार पार्टी सभी एटीएम को शुरू करने की मांग करती है. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार और जनाधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में जहां अधिकांश जनता, शिक्षित नहीं है. वहां कैशलेस इकोनॉमी की बात कना जनता को सब्जबाग की तरह है. बैंकों में कतारें कम होने का नाम ले रही है. अध्यक्षता युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार और प्रदेश सचिव नीरज कुमार ने किया. सभा का संचालन संजीत कुमार और नगर मंत्री प्रभात पिंटू ने किया. मौके पर दिलीप पासवान, नंदु कुमार, रूपेश यादव, प्रदीप राजपूत, बिरजू कुमार, ओमप्रकाश, योगेंद्र साह, अभय कुमार, संजय यादव, पवन कुमार, कुंदन, नवीन, भीम राजा, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
नहीं थम रहा पीडीएस में धांधली का मामला :बेगूसराय(नगर). सदर प्रखंड की अझौर पंचायत स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में धांधली का आरोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में वार्ड सदस्य वशिष्ट महतो, सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने एक बार फिर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है.
बताया है संबंधित विभाग के अधिकारी जांच करने से कतराते हैं. जांच में जाने के बाद डीलर की मनमानी से त्रस्त जनता के आक्रोश का सामना ना करना पड़ जाये. डीएम ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच अतिशीघ्र ही वरीय अधिकारी से करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें