किशनगंज : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय पुराना खगड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में स्वच्छता, आपदा एवं मद्य निषेध के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने तीनों विषय में चित्रकारी के माध्यम से उत्कृष्ट संदेश देने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया़ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को डीएम श्री दीक्षित ने बारी बारी से बुला कर पूछा कि अपने चित्रकारी के माध्यम से क्या संदेश देना चाहती हो़क कई छात्राओं के जवाब से डीएम बहुत प्रभावित हुए़ चित्रकला प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली कुल 90 छात्राओं ने हिस्सा लिया था़
शराबबंदी के विषय पर सुनीता टुडू प्रथम, सोना मुनी द्वितीय एवं निशा प्रवीण तृतीय स्थान प्राप्त किया़ आपदा के विषय में जीनत प्रवीण प्रथम, तानिया उईके द्वितीय और फरहत नाज तृतीय स्थान पर रही़ स्वच्छता के विषय पर रीया सरकार प्रथम, बेराफुल खातुन द्वितीय एवं आरजू प्रवीण तीसरे स्थान पर रही़ रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शराबबंदी, स्वच्छता एवं आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूक करना है़ विजयी प्रतिभागियों केा बैडमिंटन रैकेट के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को मंच चॉकलेट मैगी प्रदान किया़ इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन, कस्तूरबा विद्यालय के संचालक शैलेश कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य रंजीत सिंह के अलावा विद्यालय एवं पुराना खगड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे़