7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसडिहरा गांव में बह रही है भक्ति की बयार

आयोजन. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य द्वारा किया जा रहा प्रवचन जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतरगत कोसडिहरा गांव में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित नवाह यज्ञ में आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच भक्ति के सागर में गोता लगा रहे हैं. […]

आयोजन. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य द्वारा किया जा रहा प्रवचन
जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतरगत कोसडिहरा गांव में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित नवाह यज्ञ में आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच भक्ति के सागर में गोता लगा रहे हैं. नवाह यज्ञ में पिनजौरा, गोडिहा, सिकरिया सहित कई गांव के लोग प्रवचन सुनने को यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं प्रवचन के दौरान महंत श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने राम चरित्र मानस का गुण गान करते हुए कहा कि बाल्मिकी को ब्रह्मा को वरदान प्राप्त था जगत में एक मात्र बाल्मिकी ही राम चरित्र मानस को प्रत्यक्ष दृष्ट है उन्होंने ने प्रवचन के दौरान राम चरित्र मानस की जानकारी देते हुए कहा कि बाल्मिकी को भगवान द्वारा दिया
गया वरदान की वजह है उनके द्वारा लिखित एक बात भी झूठा साबित नहीं हुआ. उन्होंने देवऋ नारद की चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि एक समय महर्षि बाल्मिकी ने नारद जी का सत्कार करते हुए आगमन का कारण पूछा. देवऋ नारद ने महर्षि से पूछा की भू-मंडल पर ऐसा कौन नर है जो सत्यावादी दृढ़ संकल्पित संचरित्र एवं धैर्यवान है. जिसके क्रोध से देवता भी भयभीत हो जाते हैं.
मंगलवार को कोसडिहरा गांव में प्रवचन सुनते श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें