21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत से टूट पड़ा दुखों का पहाड़

दुखद . पूरा सलैया गांव मातम में डूबा, दहशत के साये में जी रहे हैं ग्रामीण सात सदस्यीय परिवार में वह एकमात्र कमाऊ सदस्य ऐनुल अंसारी की हत्या से गांव में शोक की लहर है. उसकी पत्नी नुरजहां खातून की चीत्कार से पूरे सलैया में मातम की स्थिति है. सरौन : बीते सोमवार की रात्रि […]

दुखद . पूरा सलैया गांव मातम में डूबा, दहशत के साये में जी रहे हैं ग्रामीण

सात सदस्यीय परिवार में वह एकमात्र कमाऊ सदस्य ऐनुल अंसारी की हत्या से गांव में शोक की लहर है. उसकी पत्नी नुरजहां खातून की चीत्कार से पूरे सलैया में मातम की स्थिति है.
सरौन : बीते सोमवार की रात्रि ऐनुल अंसारी की हत्या से उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है़ सात सदस्यीय परिवार में वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था़ उसकी हत्या से पत्नी नुरजहां खातून की चीत्कार से पूरा सलैया गांव मातम में डुबा हुआ है़ पति के शव पर चीत्कार करते हुए नूरजहां बार-बार कह रही थी कि अब उसका घर कौन चलायेगा़ कौन उसके बेटे की पढ़ाई व उसके बुढ़ी सास मरियम खातून की दवाई का खर्च जुटायेगा़ बडा बेटा मो इकबाल व छोटा बेटा मो तनवीर का रो-रोकर बुरा हाल था.
गांववालें भी ऐनुल की मौत से गम में डुबे हुए हैं व परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं की ऐनुल का किसी से कोइ विवाद नहीं था़ वह हमेशा लोगों की मदद किया करता था तथा गांव में काफी लोकप्रिय था़ उसकी हत्या को वे लोग पचा नहीं पा रहे हैं. शायद यही कारण था की मंगलवार को पूरा गांव सहित आसपास व झारखंड से सटे इलाके के परिचित उसके घर पहंचे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें