आजमनगर : थाना क्षेत्र के खरसौता पंचायत के कंदोल गांव में आपसी विवाद में एक महिला पर तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता मुक्ता देवी ने आजमनगर थाने में दिये तहरीर में बताया है कि 13 दिसम्बर की शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी पड़ोसन हैलन देवी पति वासुदेव साह ने गाली गलौज करते हुए उस पर तेजाब फेंक दिया. इससे उसका शरीर कई जगह तेजाब से जल गया है. तेजाब फेंकने के बाद आरोपित ने जान से मारने की भी धमकी दी.
पीड़ित परिजन घटना के बाद दहशत में हैं, जबकि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. कटिहार कोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह की मानें, तो इसमें आरोपित को कम से कम 10 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. पीड़िता को मिलने वाली मुआवजा की राशि कोर्ट तय कोर्ट करेगा. थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पीड़िता से प्राप्त लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.