Advertisement
हाइकोर्ट में चलती रही बहस सासाराम में धड़कते रहे दिल
मामला मुख्य पार्षद पद से नाजिया बेगम की बरखास्तगी का सासाराम कार्यालय : मुख्य पार्षद की बरखास्तगी को लेकर मंगलवार को दिन भर पटना हाइ कोर्ट में बहस होते रही. हालांकि, शाम तक कोई निर्णय नहीं हो पाया. लेकिन, बहस की गरमहाट को देख लोगों में उम्मीद है कि बुधवार को इस विषय में निर्णय […]
मामला मुख्य पार्षद पद से नाजिया बेगम की बरखास्तगी का
सासाराम कार्यालय : मुख्य पार्षद की बरखास्तगी को लेकर मंगलवार को दिन भर पटना हाइ कोर्ट में बहस होते रही. हालांकि, शाम तक कोई निर्णय नहीं हो पाया. लेकिन, बहस की गरमहाट को देख लोगों में उम्मीद है कि बुधवार को इस विषय में निर्णय आ जायेगा.
इस संबंध में विपक्ष के अधिवक्ता शशि भूषण कुमार मंगलम ने बताया कि सीडब्लूजेसी 10912/16 नाजिया बेगम बनाम डीएम रोहतास व अन्य मामले में मंगलवार को पूरे दिन बहस हुई. नाजिया बेगम की ओर से अधिवक्ता विनोद कंठ ने बहस की. उम्मीद है कि बुधवार को ठोस निर्णय आ जायेगा. कोर्ट के निर्णय पर सबकी टकटकी लगी है. अगर नाजिया बेगम के पक्ष में कोर्ट बरखास्तगी को गलत ठहराता है, तो नजमा बेगम की कुरसी खतरे में पड़ जाने की संभावना है.
अगर बरखास्तगी को कोर्ट सही ठहराता है, तो नाजिया बेगम के साथ उस समय की पूरी सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों पर भी आंच आ सकती है. ऐसे में दोनों खेमों में खलबली है. एक धड़ा यह मान कर चल रहा है कि निर्णय के अमल में आने तक चुनाव का समय आ जायेगा. और फिर सब मामला ठंडा पड़ जायेगा.
गौरतलब है कि करोड़ों के वित्तीय अनियमितताके मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया बेगम को पद से बरखास्त कर दिया था. उनकी बरखास्तगी के बाद 25 जून को बोर्ड के सदस्यों ने नजमा बेगम को मुख्य पार्षद चुना था. अपनी बरखास्तगी को लेकर नाजिया बेगम ने हाइ कोर्ट में मुकदमा दायर की है. इसमें डीएम, एसडीओ सासाराम, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, सासाराम नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद अतेंद्र कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद आदि को मुदालय बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement