Advertisement
12 पदों के लिए 40 प्रत्याशियों का भविष्य बैलेट बॉक्स में बंद
अधिवक्ता संघ चुनाव आज सुबह 10 बजे से होगा मतगणना का कार्य 243 में से 234 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग गढ़वा अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न गढ़वा : गढ़वा अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान मतदान का कार्य मंगलवार को शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया़ गढ़वा अधिवक्ता संघ […]
अधिवक्ता संघ चुनाव
आज सुबह 10 बजे से होगा मतगणना का कार्य
243 में से 234 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
गढ़वा अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न
गढ़वा : गढ़वा अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान मतदान का कार्य मंगलवार को शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया़ गढ़वा अधिवक्ता संघ भवन में बनाये गये मतदान केंद्र में 96.3 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने 12 पदों के लिए खड़े कुल 40 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया़ गढ़वा अधिवक्ता संघ की ओर से 243 मतदाताओं की सूची घोषित की गयी थी, इसमें से 234 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान का कार्य आज पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू किया गया, जो पूर्व से तय समय अपराह्न तीन बजे तक किया गया़ चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए स्टेट बार एसोसिएशन की ओर से नियुक्त दो सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम गढ़वा पहुंची हुई थी़ इसमें स्टेट बार कॉन्सिल के उपाध्यक्ष रामसुभग सिंह एवं सदस्य श्यामसुंदर ओझा शामिल थे़
इसके अलावा मुख्य चुनाव पदाधिकारी की भूमिका अगस्त मुनी द्विवेदी के साथ वरीय अधिवक्ता सतीश मिश्रा व परवेज शाहिद ने निभायी़ सहयेागी के रूप में मुकेश तिवारी एवं कुलदीप नारायण सिंह ने योगदान दिया़ मतगणना 21 दिसंबर बुधवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी़ सभी परिणाम दोपहर बाद दो बजे तक संपन्न हो जाने की संभावनाएं है़ं
निवर्तमान पदाधिकारियों की धड़कनें बढ़ी
अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान मतदान का कार्य संपन्न हो जाने के बाद संघ निवर्तमान पदाधिकारियों की धड़कनें बढ़ गयी है़ उनके समक्ष अपनी-अपनी सीट बचाने की चुनौती है़ बैलेट बॉक्स में बंद मतदान का परीक्षाफल क्या है यह बुधवार को ही पता चलेगा़ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पुराने प्रतिद्वंद्वी अलख निरंजन चौबे व नरेंद्र कुमार पांडेय तीसरी बार फिर से आमने-सामने है़
नरेंद्र कुमार पांडेय जहां वर्तमान अध्यक्ष के पद पर श्री चौबे को ही हरा कर काबिज हुए थे, वहीं अलख निरंजन चौबे ने भी उसके पूर्व के चुनाव में श्री पांडेय को हरा कर अध्यक्ष पद को सुशोभित किया था़ अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान मे हैं, इसमें तीसरे प्रत्याशी उपेंद्र कुमार सिंह अधिवक्ताओं के बीच अपनी अलग छवि की वजह से लोकप्रिय रहे है़
इन तीनों में से कौन विजयी होगा, यह बुधवार को ही तय होगा़ महासचिव पद पर बने रहने के लिए निर्वतमान महासचिव भृगुनाथ चौबे के समक्ष भी कड़ी चुनौती है़ इस पद के लिए पूर्व महासचिव पेतरुष मिंज, पूर्व उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला व बृजदेव विश्वकर्मा उनके प्रतिद्वंद्वी है़ं उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी ओमप्रकाश चौबे, प्रेमचंद तिवारी, राजकुमार तिवारी व सुरेश नारायण दुबे चुनावी मैदान में है़
इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए कुश कुमार सिंह व निवर्तमान कोषाध्यक्ष गरीबुल्लाह अंसारी एक बार फिर से आमने-सामने है़ं सहायक कोषाध्यक्ष के रूप में नवसृजित पद के लिए अवधकिशोर चौबे व विकास कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव वन के लिए दीपक कुमार सिन्हा, जीतेंद्र तिवारी, करुणानिधि तिवारी व प्रणव कुमार, संयुक्त सचिव दो पद के लिए देवेंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश चौबे, पंचम कुमार सिंह व सुशील कुमार तिवारी के बीच मुकाबला है़ इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement