लातेहार : मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कक्षा नौ में अध्ययनरत दो छात्राओं ने उपायुक्त से साइकिल दिलाने की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को साइकिल दिलाने का निर्देश दिया.
एक बच्ची की मांग पर उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. धमेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता कृष्णा राम की मृत्यु वर्ष 2012 में हो गयी. उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की.
उपायुक्त ने फरवरी माह में अनुकंपा की बैठक में नौकरी के लिये अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. मनिका प्रखंड के विशुबांध पंचायत के वार्ड सदस्य ने कार्यकारिणी की बैठक किये बगैर योजना पारित करने तथा उसका क्रियान्वयन करने की शिकायत की. उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के बेंदी निवासी ननका उरांव ने मां की मृत्यु के बाद उसके नाम पर भारतीय स्टेट बैंक लातेहार में जमा राशि उन्हें नहीं देने का आरोप शाखा प्रबंधक पर लगाया. अग्रणी बैंक प्रबंधक से मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
महुआडांड़ प्रखंड के जरहाटोली निवासी जिबंती देवी ने आवेदन देकर 87 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज कराने की मांग की. गारू प्रखंड के घांसीटोला निवासी किरण देवी ने जमीन की रसीद कटवाने की मांग की. उपरोक्त मामलों के अलावा जनता दरबार में कई मामले आये. लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों के आधार पर उपायुक्त ने तत्काल उनकी समस्या दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, रमेश कुमार चौबे, शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे.