पटना : नोटबंदी के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर लालू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्विट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू ने कहा है कि ऐसा कोई पीएम होता है ? जो सरेआम चीनी कंपनी का प्रचार कर कहता हो, पे टीएम कर लो, लालू ने आगे लिखा है पे टीएम का मतलब पे टू मी, पे टू मी. लालू ने लिखा है कि जनाब, पीएम गरिमा का पद होता है. हालांकि इससे पहले भी लालू ने ट्विट कर मोदी पर हमला किया था और लिखा था कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बनाकर रख दिया है. लालू प्रसाद यादव नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे हैं.
ऐसा कोई PM होता है? जो सरेआम चीनी कम्पनी का प्रचार कर कहता हो Paytm कर लो, Paytm। मतलब Pay to Me…Pay to Me
जनाब, PM गरिमा का पद होता है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 20, 2016
लालू ने हाल में ममता बनर्जी के बिहार में हुए नोटबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन को समर्थन भी किया था. लालू नोटबंदी के बाद से लगातार हमला बोलते रहे हैं. लालू ने पीएम को इससे पूर्व अंकल पोड्जर बता चुके हैं. लालू ने यह भी बयान दिया था कि नोटबंदी नसबंदी की तरह फेल हो जायेगा. लालू ने पीएम को सलाह देते हुए ट्विट किया था कि देश को तबाह मत कीजिए मोदी जी. अब लालू ने पे टीएम के बहाने पीएम पर हमला बोला.