15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख लोग बनायेंगे मानव शृंखला, निकलेगा मशाल जुलूस

गोपालगंज : मद्य निषेध अभियान का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसको लेकर मानव शृंखला का निर्माण करते हुए लोगों को जागरूक किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ व बीइओ की बैठक […]

गोपालगंज : मद्य निषेध अभियान का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसको लेकर मानव शृंखला का निर्माण करते हुए लोगों को जागरूक किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ व बीइओ की बैठक हुई, जिसमें मानव शृंखला बनाये जाने को लेकर मुख्य रूट व सब रूट पर चर्चा की गयी.
निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाका बथना कुटी से लेकर डुमरिया घाट पुल तक एनएच 28 पर मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. एनएच 85 पर बंजारी मोड़ से हथुआ प्रखंड के छाप पंचायत तक मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. वहीं मुख्य रूट से होकर प्रखंड मुख्यालयों एवं पंचायत मुख्यालयों को मानव शृंखला के माध्यम से जोड़ा जायेगा. इसको लेकर एनएच 28 व एनएच 85 से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ व सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं मुख्य व सब रूट के वैसे निर्जन स्थान जहां गांव नहीं है उन जगहों पर विशेष नजर रखे जाने की आवश्यकता बतायी गयी ताकि वैसे स्थानों पर मानव शृंखला बनाने में लोगों की कमी महसूस नहीं हो. इसको लेकर अतिरिक्त मानव बल की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया, जिसके लिए प्रत्येक किमी पर सेक्टर बनाया गया है. सभी सेक्टरों में सेक्टर इंचार्ज की तैनाती की जायेगी.
पूर्व संध्या में निकलेगा मशाल जुलूस : मानव शृंखला निर्माण की तिथि 21 जनवरी, 2017 की पूर्व संध्या यानी 20 जनवरी की संध्या में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है.
इसको लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर गठित समितियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है, ताकि वे अपने- अपने क्षेत्र मे मशाल जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक कर सके. इस दौरान कला जत्था की टीम के द्वारा झांकी प्रस्तुत की जायेगी. वहीं समूह की महिलाओं के द्वारा मानव शृंखला के दौरान गीत भी प्रस्तुत किया जायेगा.
मानव शृंखला में इनकी होगी भागीदारी : मानव शृंखला में गांव के व्यक्तियों के साथ साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य मुखिया सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका, आशा, ममता, जीविका की दीदी, स्कूलों के शिक्षक हेडमास्टर, साक्षरता के प्रेरक, तालिमी मरकज के कर्मी सहित सभी संगठनों के कर्मियों की सहभागिता होगी. बैठक में उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद, नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा के अलावे एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें