आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा हाउसिंग कॉलोनी में रिटायर्ड अंचलाधिकारी के बेटे की गोली मार कर सोमवार की देर शाम हत्या कर दी गयी. साथियों ने ही घर से बुला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. उसके सिर में गोली मारी गयी है. युवक की हत्या करने के बाद साथियों ने कमरे में शव को बंद कर दिया था. मृतक चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले नथुनी पांडेय का 28 वर्षीय पुत्र रवि रौशन पांडेय बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रवि रौशन पांडेय को देर शाम उसके साथियों ने फोन कर बुलाया. रामनगर मुहल्ले में एक घर में बैठ कर सभी लीडो खेल रहे थे. इसी बीच उसके सिर में पीछे से गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद साथियों ने शव को वहीं कमरे में बंद कर दिया और उसके भाई को फोन कर अकेले वहां आने को कहा. मृतक का भाई विकास पांडेय जब वहां पहुंचा, तो उसके साथी भाग निकले. इसके बाद मृतक के भाई ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. आनन-फानन में लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद हाउसिंग इलाके में सनसनी फैल गयी थी. सदर अस्पताल में भी काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे.