भारत की जनसंख्या में युवाओं का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है. इस हिस्से को सभी राजनीतिक दल एक बहुत बड़े वोट बैंक की तरह देखते हैं क्योंकि युवा ही देश के भविष्य भी होते हैं. युवा वर्ग राजनीतिक पार्टियों के मुख्य कार्यकर्ता भी होते हैं. पर क्या भारत में बनती आ रही सरकारों में युवाओं की भागीदारी उतनी होती है जितनी उनकी जनसंख्या है?
देश और इतिहास गवाह है कि युवाओं ने जो भी कुछ किया है अपनी योग्यता के दम पर किया है, चाहे उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो, कारोबार का क्षेत्र में हो, रक्षा के क्षेत्र में हो या फिर राजनीति के क्षेत्र में हो. इसलिए हम कह सकते हैं कि देश की सरकारों में युवाओं की भागीदारी उतनी हो या ना हो मगर देश के विकास में युवा वर्ग अपनी भागीदारी अपने दम पर देता रहेगा.
राकेश वर्मा, रांची