जमशेदपुर. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एडसो) की जमशेदपुर इकाई ने रांची के बूटी में इंजीनियरिंग छात्रा के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला.
मार्च के दौरान लोगों ने दोषियों को फांसी दो, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगे, छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दो सरीखे नारे लगाये. मार्च में समर महतो, रिंकी बंशीरियार, सोहन महतो, अजय राय, संदीप पात्र, कार्तिक सोय, प्रदीप यादव, कामेश्वर प्रसाद, खुशबू कुमारी, सोनी सेन गुप्ता, पुष्पा कुमारी, प्रीति, शुभम झा, पवन कुमार, लाला प्रसाद, झरना महतो, प्रेम, विकास, अजय यादव समेत अन्य मौजूद थे.