14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस की अदालत ने IMF प्रमुख को दोषी ठहराया

पेरिस : फ्रांस की अदालत ने आज अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द को फ्रांस का वित्त मंत्री रहते एक उद्योगपति को बडी राशि का भुगतान किये जाने के मामले में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया. हालांकि, उनपर कोई जुर्माना नहीं होगा और न ही जेल की सजा होगी. क्रिस्टीन को एडिडास स्पोर्ट्स ब्रांड […]

पेरिस : फ्रांस की अदालत ने आज अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द को फ्रांस का वित्त मंत्री रहते एक उद्योगपति को बडी राशि का भुगतान किये जाने के मामले में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया. हालांकि, उनपर कोई जुर्माना नहीं होगा और न ही जेल की सजा होगी.

क्रिस्टीन को एडिडास स्पोर्ट्स ब्रांड को क्रेडिट लायोनाइस बैंक को बेचे जाने को लेकर उद्योगपति बर्नार्ड तातेई को बतौर मुआवजा 40.4 करोड यूरो (42.2 करोड डॉलर) दिये जाने को चुनौती देने में विफल रहने को लेकर दोषी पाया गया.आईएमएफ प्रमुख के वकील ने कहा कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की वित्त मंत्री रही क्रिस्टीन निर्णय सुनने के लिये पेरिस की अदालत में मौजूद नहीं थी. वह उस समय वाशिंगटन में थी जहां आईएमएफ का मुख्यालय है.
साठ साल की क्रिस्टीन के मामले की सुनवाई ‘कोर्ट आफ जस्टिस आफ द रिपब्लिक’ ने की. इस न्यायाधिकरण में न्यायाधीश तथा संसद सदस्य होते हैं जो पद पर रहते गलत काम करने वाले फ्रांस के मंत्रियों के खिलाफ सुनवाई करता है. उधर, वाशिंगटन में आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फैसले पर चर्चा के लिये एजेंसी के निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी. कोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी जिसमें ताजा घटनाक्रम के बारे में विचार किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें