खगड़िया : जिले के परबत्ता से रविवार को अपहृत व्यवसायी पंकज शाह को पुलिस ने हाजीपुर से बरामद कर लिया है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है. गौरतलब हो कि रविवार को बोलेरो सवार हथियारबंद अपराधियों ने किराना व्यवसायी पंकज साह का अपहरण कर लिया था. उसके बाद बाजार को व्यवसायियों ने बंद करा दिया था. घटना उस वक्त हुई थी जब व्यवसायी अपना दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर चैती दुर्गा स्थान के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने व्यवसायी को हथियार के बल पर अगवा कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज साह के पिता ने मीडिया को बताया था कि अपहरण के बाद अपराधियों ने कॉल किया था और उनके बेटे को छोड़ने के लिये फिरौती की मांग कर रहे थे. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया था कि अपराधी कितनी रकम की मांग कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने व्यवसायी के साइकिल को बरामद कर लिया था. पुलिस मामले की जांच करने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही थी. पुलिस का कहना था कि बहुत जल्द व्यवसायी को छुड़ा लिया जायेगा. पुलिस अपने वादे पर कायम रही और व्यवसायी को बरामद कर लिया.