पटना : चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानीकरनाएक युवक कोमहंगा पड़ा. छेड़खानी की शिकार युवती ने रेल मंत्री सुरेश प्रभुको ट्वीट कर मददकी गुहार लगायी.जिसके बाद चंद मिनटों में ही छेड़खानी करने का आरोपीयुवक पकड़ लिया गया. मामला 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का है.
शिकायत पर पहुंचीदानापुर जीआरपी की टीम ट्रेन में छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ती इससे पहले ही लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी.फिर उसे दानापुर जीआरपी के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक छेड़खानी का शिकार हुई युवती ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित थाने को सौंपा.
बताया जाता है कि पीड़ित युवती दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ कोलकाता जा रही थी. इस बीच युवक आरा में ट्रेन में सवार हुआ और जबरन लड़की की सीट पर बैठने का प्रयास करने लगा.इसीदौरान सीट पर बैठने के विवाद में कहासुनी हुई, बादमें विवाद के झगड़े ने छेड़खानी का रूप ले लिया.
इसको लेकर पूर्वा एक्सप्रेस दानापुर जंक्शन पर लगभग दो घंटे तक रूकी रही. पीड़ितानेयुवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. आरोपी युवक आरा का रहने वाला है जिसे जीआरपी पुलिस ने फिलहाल हिरासत में रखा है. वहीं ट्रेन में सवार कुछ स्थानीय लोगों ने छेड़खानी के आरोपों को गलत बताया है. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है.