रांची/धनबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला के पंपोर में आतंकी हमले में शहीद हुए धनबाद के जवान शशिकांत पांडेय का पार्थिव शरीर रविवार को गो एयरवेज के विमान से रांची लाया गया. एयरपोर्ट पर शहीद के सम्मान में राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा जयकारा लगाया गया व दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. एयरपोर्ट से शहीद के शव को नामकुम कैंट ले जाया गया. नामकुम कैंट में आज सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सहित कई लोगों ने शहीद को आखिरी विदाई दी. इसके बाद शहीद के शव को उनके पैतृक घर धनबाद ले जाया जायेगा.
Namkum (Ranchi, Jharkhand): Tributes being paid to Gunner Shashikant Pandey, who lost his life in #PamporeAttack pic.twitter.com/2cJaITcz9V
— ANI (@ANI) December 19, 2016
धनबाद में शहीद का अंतिम संस्कार किया जायेगा. शहीद का शव हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेगा. हवाई अड्डा से सरकारी वाहन से शव को शहीद के जियलगोरा स्थित घर ले जाया जायेगा. वहां से शहीद की अंतिम यात्रा शुरू होगी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ मोहलबनी घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी शामिल होंगे.
शशिकांत पांडेय के शहीद होने पर लोग गम व गुस्से में हैं. आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. शहीद शशिकांत पांडेय तीन दिसंबर को धनबाद आये थे. जीजा के छोटे भाई की शादी में शामिल हुए थे. शहीद के पिता का नाम राजेश्वर पांडेय व मां का नाम ललिता देवी है. बड़ी बहन का नाम रिंकु, छोटी बहन सिंधु है. बड़े भाई श्रीकांत पांडेय सीआरपीएफ में कार्यरत है.