Advertisement
चैंबर चुनाव : धीरज व उमेश निर्वाचित
गया : सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स की गया इकाई के सत्र 2017 के लिए पदाधिकारियाें व कार्यसमिति सदस्याें का निर्वाचन हाेना था. इसमें नाम वापसी के बाद संयुक्त पद (द्वितीय व तृतीय) काे छाेड़ अन्य पदाें व कार्यसमिति सदस्याें का निर्विराेध निर्वाचन हाे गया था. रविवार काे लहेरिया टाेला स्थित चैंबर के कार्यालय में […]
गया : सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स की गया इकाई के सत्र 2017 के लिए पदाधिकारियाें व कार्यसमिति सदस्याें का निर्वाचन हाेना था. इसमें नाम वापसी के बाद संयुक्त पद (द्वितीय व तृतीय) काे छाेड़ अन्य पदाें व कार्यसमिति सदस्याें का निर्विराेध निर्वाचन हाे गया था.
रविवार काे लहेरिया टाेला स्थित चैंबर के कार्यालय में संयुक्त सचिव द्वितीय व तृतीय के पद के लिए हुए मतदान व मतगणना में धीरज जैन व उमेश कुमार गुप्ता विजयी रहे. रविवार काे नये सत्र के लिए निर्वाचित पदाधिकारियाें व कार्यसमिति के सदस्याें के नाम घाेषित किये गये.
चैंबर के नये सत्र के लिए शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया अध्यक्ष, उप सभापति (प्रथम) अजय तरवे, उप सभापति (द्वितीय) गाेवर्द्धन प्रसाद बरनवाल, महासचिव राजेश झुनझुनवाला, संयुक्त सचिव प्रथम प्रमाेद कुमार भदानी, संयुक्त सचिव द्वितीय धीरज जैन, संयुक्त सचिव तृतीय उमेश कुमार गुप्ता, काेषाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, अंकेक्षक विनाेद कुमार सुल्तानिया के अलावा निर्विराेध निर्वाचित कार्यसमिति सदस्याें में नरेंद्र कुमार जैन, पारस बरेलिया, विनाेद कुमार मित्तल, उमेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, अशाेक कुमार लाेहानी, प्रकाश चंद्र जैन, किरण प्रकाश, विजय कुमार भदानी, राजेश प्रसाद, प्रेम नारायण प्रसाद व अभिषेक भारद्वाजशामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement