Advertisement
रंगदारी कांडों में आरोपित रहे टेंटू तुरी की गोली मार कर हत्या
घटनास्थल पर मौजूद छोटू धपरा काे मारा चाकू, पीठ पर है गंभीर जख्म देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन रेलवे होलीडे होम के पीछे रहनेवाले दर्जनों अापराधिक मामलों में आरोपित रहे टेंटू तुरी की शनिवार रात उसके घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस दौरान उसके एक साथी पुराना मीना बाजार […]
घटनास्थल पर मौजूद छोटू धपरा काे मारा चाकू, पीठ पर है गंभीर जख्म
देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन रेलवे होलीडे होम के पीछे रहनेवाले दर्जनों अापराधिक मामलों में आरोपित रहे टेंटू तुरी की शनिवार रात उसके घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस दौरान उसके एक साथी पुराना मीना बाजार पानी टंकी के समीप निवासी छोटू धपरा को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है.
घायल छोटू को बावनबीघा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में छोटू के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. मामले में सनवेल बाजार हरिकिशुन साह लेन निवासी अंकित जोशी उर्फ गोलू सहित हरिकिशुन साह लेन निवासी अाशीष मिश्रा, पश्चिमी टोला निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह, कमलकोठी पुरनदाहा मुहल्ला निवासी बंटा यादव, जलसार रोड शौचालय गली निवासी सागर राउत को नामजद व पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement