9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिम के बिना अच्छा इंसान बनना मुश्किल : इर्तजा

मदरसा तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में हिंद व अरब साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संबंध में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार किशनगंज : जीवन में तालीम के बिना एक सच्चे व अच्छे इंसान बनना मुश्किल है. इंसान को इंसान बनने के लिए तालीम जरूरी है. जिसे हासिल कर अमल करना ही संसार में व आखिरत में पहचाना जाता है. वहीं तालीम […]

मदरसा तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में हिंद व अरब साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संबंध में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

किशनगंज : जीवन में तालीम के बिना एक सच्चे व अच्छे इंसान बनना मुश्किल है. इंसान को इंसान बनने के लिए तालीम जरूरी है. जिसे हासिल कर अमल करना ही संसार में व आखिरत में पहचाना जाता है. वहीं तालीम की बुनियाद को बेहतर विकसित करने की जरूरत हम सबों की जिम्मेदारी है. ये बातें शहर के खगड़ा स्थित मदरसा तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में आयोजित हिंद व अरब साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संबंध में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए एनसीपीयूएल के निदेशक डा ईतजा करीम ने कही.
राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजित सेमनार में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए मानव व सांस्कृतिक संबंध की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए एक दूसरे के साथ भाईचारा संबंध बनाये रखने की अपील की. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने संसार के सारे कायनात को बनाने वाले रब की प्रशंसा करते हुए खुदा के बताये रास्ते पर चलने व अच्छी तालीम हासिल करने की बात कही.
कार्यक्रम में उपस्थित सिविज जज फिरोज अकरम ने भी इस्लाम व शिक्षा के महत्व के विषय पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. आयोजित सेमिनार का संयोजक कर रहे तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक मतीउर्रहमान ने 16 छात्रों के साथ 1988 में स्थापित तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट को आज निजी इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने के साथ साथ ट्रस्ट में आइटीआइ कॉलेज, एएमएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बाल बालिकाओं के लिए अलग अलग मैट्रिक, इंटर व स्नातक की शिक्षा दिये जाने की बात कही.
उन्होंने शिक्षा की दीप बिहार बंगाल सहित समाज के हर तबके में फैलाने की जुनून पालने की बात कही. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, लोजपा जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद मो युसूफ, अब्दुल, डाॅ नबील हमदी, अब्दुल मकसूद अस शाहिद, प्रो अरब यूनिवर्सिटी ऑफ कुरान व साइंस, इजिप्ट, अज जुबैर मोहम्मद अयुब, प्रो इस्लामिक यूनिवर्सिटी मदीना सउरी अरब, मो रफी, मोरी मो इसदउल हुसनी, प्रिंसिपल हायर सकेंडरी स्कूल गवमेंट ऑफ बेहरीन, डा अहमद अब्दुल्ला अल अउन, प्रो कतर यूनिवर्सिटी, अब्दुल गनी अल कौफी नेपाल, डा जुनैद हारिस, प्रो इस्लामिक स्टडीज विभाग,
जामिया मिल्लिकया इस्लामिया, डा फव्वाज बिन अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह आलिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता, फजीलुल शेख मो अशफाक सल्फी, डा सईदुर्रहमान, प्रो अरबी विभाग, कोलकाता यूनिवर्सिटी, मो तनवीर जकी, डा तारीक बिन सफाउर्रहमान, जामिया मोहमदिया मनसूरा, मालेगांव, महाराष्ट्री, नुरूल इस्लाम मदनी, थ्यूलोजी आलिया यूनिवर्सिटी, कोलाकता, अब्दुल करीम, जामिया सैयद नजीर हुसैन,मुहदी, देहल्वी, डाॅ फौजान, डाॅ शमीम अहमद,अब्दुल मतीन सलफी, पीएचडी स्कालर कोलाकता यूनिवर्सिटी, इरफान मदनी, डाॅ शम्स कमाज अंजुम, अरबी विभाग, बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी, राजौरी, जम्मू कश्मीर, अबुल कासीफ मदनी, अब्दुल गली कौफी, फिफ्जुल्लाह,डा मुहीबुर्रहमान, प्रो अरबी विभाग जेएनयू सहित देश विदेश के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें