15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ चलने से समस्या का निदान

सहमति. आरके कॉलेज सड़क को जाम से मुक्त करने की मांग मधुबनी : आरके कॉलेज के नजदीक अवस्थित भगवती स्थान के पास रविवार को पुलिस पब्लिक मिटिंग आयोजित की गई. राम शृंगार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरके कॉलेज से किशोरी लाल चौक लगने वाली जाम की समस्या से डीएसपी इंद्र प्रकाश एवं […]

सहमति. आरके कॉलेज सड़क को जाम से मुक्त करने की मांग

मधुबनी : आरके कॉलेज के नजदीक अवस्थित भगवती स्थान के पास रविवार को पुलिस पब्लिक मिटिंग आयोजित की गई. राम शृंगार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरके कॉलेज से किशोरी लाल चौक लगने वाली जाम की समस्या से डीएसपी इंद्र प्रकाश एवं नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय को अवगत कराया गया. बैठक के दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह सड़क मधुबनी का लाइफ लाइन है. यहां आरके कॉलेज, भगवती स्थान, गुरूद्वारा व मसजिद है. यहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है. पर इस सड़क पर लगने वाले जाम से आम लोग व शहरवासी त्रस्त है. लोगों ने डीएसपी व थानाध्यक्ष से आग्रह किया कि इस सड़क पर स्थाई रूप से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए.
सात मांग रखीं. बैठक के दौरान राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर ने डीएसपी के समक्ष सात समस्याओं के निदान को लेकर मांग किया. इसमें आर के कॉलेज के समीप ट्रैफिक का इंतजाम करने, रात्रि गश्ती बढ़ाने, चौवन्नीपट्टी बाई पास रोड को चालू करने एवं इसी मार्ग से बड़े वाहनों का परिचालन करने, वाहनों की नियमित जांच करने, नाबालिगों के मोटरसाइकिल चलाने पर रोक लगाने सहित अन्य मांग रखा. राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि इस जगह पर कॉलेज व आगे कई प्रमुख विद्यालय है. पर इसके बाद भी इस सड़क पर नाबालिगों के द्वारा अनियंत्रित मोटरसाइकिल चलायी जाती है.
ट्रैफिक का होगा इंतजाम. डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने आश्वासन दिया कि जाम की समस्या से निबटने के लिए इस सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में राघवेंद्र प्रसाद, राजा ठाकुर, राम शृंगार पांडेय, प्रो. इश्तियाक अहमद, मनोज चौधरी, विनोद लाल कर्ण, ध्रुवनारायण चौधरी, सुशील सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें