19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

रोष : सड़क खोद कर अप्रोच भर रहे संवेदक के खिलाफ हंगामा घाट कोसुम्भा से पानापुर बाऊघाट सड़क मार्ग को पहुंच रहा नुकसान घाट कोसुम्भा़ एक दशक से लंबित घाट कोसुम्भा के हरोहर नदी के एप्रोच निर्माण के दौरान संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जम कर हंगामा मचाया. इसके साथ ही निर्माण कार्य […]

रोष : सड़क खोद कर अप्रोच भर रहे संवेदक के खिलाफ हंगामा

घाट कोसुम्भा से पानापुर बाऊघाट सड़क मार्ग को पहुंच रहा नुकसान
घाट कोसुम्भा़ एक दशक से लंबित घाट कोसुम्भा के हरोहर नदी के एप्रोच निर्माण के दौरान संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जम कर हंगामा मचाया. इसके साथ ही निर्माण कार्य को भी रोक दिया. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण व जदयू के दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज राम, ग्रामीण विलास राम, ओम साहनी ने बताया कि एप्रोच निर्माण के लिए संवेदक मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन संवेदक के द्वारा घाट कोसुम्भा से पानापुर एवं बाऊ घाट जाने वाली सड़क मार्ग के निर्माण का निर्माणाधीन स्थल से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. जिसके कारण सड़क के निर्माण का अस्तित्व पर खतरा मंड़राने लगा है.
अभी से ही उक्त सड़क मार्ग में मिट्टी खुदाई के कारण कई जगह दरारें भी आ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों को भी लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. अप्रोच निर्माण के लिए संवेदक उक्त निर्माणाधीन सड़क मार्ग के किनारे लगभग 30 फीट गड्ढा कर मिट्टी का उठाव कर लिया है. रविवार को संवेदक के मनमानी के खिलाफ जम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य भी रोक दिया. इसके साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें