20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाई बराज के पुनरुद्धार पर खर्च होगा 130.41 करोड़

योजना. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया ऑनलाइन शिलान्यास गवाई बराज परियोजना की पुनरुद्धार योजना का ऑनलाइन शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. चास-चंदनकियारी के लिए यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना है. पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा काफी संख्या में […]

योजना. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

गवाई बराज परियोजना की पुनरुद्धार योजना का ऑनलाइन शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. चास-चंदनकियारी के लिए यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना है.
पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा काफी संख्या में चास-चंदनकियारी के किसान और मजदूर उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि यह परियोजना राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रही थी. इस परियोजना काे चुनावी मुद्दा बना कर चुनाव जीतने वाले सत्ता में पहुंचते ही इसे भूल गये. यह परियोजना चास-चंदनकियारी के लिए जीवन रेखा है और इससे खिलवाड़ किया गया. भाजपा सरकार ने इस परियोजना के पुनरुद्धार के लिए 130.41 करोड़ रुपया स्वीकृत किया. इस योजना के पूर्ण होने पर 54 गांवों के सवा
लाख किसानों को लाभ होगा. उन्हाेंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बराज नहर को अंतिम छोर सिमुलिया गांव तक पहुंचाने के लिए जागरूक रहे, नहीं तो यह योजना पुन: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ सकती है. भ्रष्टाचार के ही कारण यह योजना सफल नहीं हुई थी. मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि स्थानीय पूर्व जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक प्रेस वार्ता कर कहते हैं कि यह
योजना वर्ष 2011-12 में उनके द्वारा स्वीकृत करायी गयी थी. जबकी यह योजना 21 मार्च 2016 को केबिनेट में पारित हुई. भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहा विकास कार्यों से तिलमिलाये वैसे नेता अनापशनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
अमर बाउरी बाेले 54 गांवों के सवा लाख किसानों को होगा लाभ
रांची स्थित अपने आवास से योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करते मुख्यमंत्री.
गवाई बराज.
पिंड्राजोरा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री अमर बाउरी, चंद्रप्रकाश चौधरी, डीसी, एसपी, जयदेव राय व अन्य.
चास-चंदनकियारी की बिजली समस्या होगी दूर
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि चास और चंदनकियारी में बिजली की समस्या बहुत जल्द दूर होने जा रही है. 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री यहां एक पावर ग्रिड का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. यह योजना मार्च 2018 तक पूर्ण हो जायेगी. मानपुर, फुदनीडीह और पिंड्राजोरा में भी पावर ग्रिड लगाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक माहथा व संचालन शैलेन्द्र महतो ने किया. मौके पर उपायुक्त राय महिमापात रे, एसपी वाइएस रमेश, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ वंदना सेजवलकर, अभियंता प्रमुख नवीन नारायण, मुख्य अभियंता रामचंद्र रजक, एइ पंकज कुमार, जेइ लव कुमार, विष्णु कुमार रवानी आदि उपस्थित थे.
इन्होंने किया संबोधित
भाजपा जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, अंबिका खवास, राजेंद्र महतो, जयदेव राय, दिलीप चौबे, खगेंद्र नाथ माहथा, लीला देवी, प्रमुख सरिता देवी, पूर्व मुखिया गोराचांद महतो, विभाष महतो, किरण मांझी, युधिष्ठिर महतो, शंकर गोराई आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें