नववर्ष को खास अंदाज में स्वागत करने की तैयारी शुरू
Advertisement
बंशीपुर पहाड़ पर पिकनिक मनाते हैं सैलानी
नववर्ष को खास अंदाज में स्वागत करने की तैयारी शुरू प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट का चयन कर रहे लोग पहाड़ी की खूबसूरत वादियों का उठाते हैं आनंद सगुना पीर बाबा से भी मांगते हैं खुशहाली की दुआ बसंतराय : नया साल आने में अब महज 13 ही दिन शेष बचे हैं. शहर हो या […]
प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट का चयन कर रहे लोग
पहाड़ी की खूबसूरत वादियों का उठाते हैं आनंद
सगुना पीर बाबा से भी मांगते हैं खुशहाली की दुआ
बसंतराय : नया साल आने में अब महज 13 ही दिन शेष बचे हैं. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र पिकनिक की तैयारी को लेकर लोगों में चर्चा होने लगी है. हर कोई नये साल का स्वागत खास अंदाज में करने की तैयारी कर रहे हैं. पिकनिक स्पॉट का चयन शुरू हो गया है. बसंतराय प्रखंड क्षेत्र का बंशीपुर पहाड़ पर भी नववर्ष का स्वागत करने लोग पहुंचते हैं. यहां हर वर्ष हजारों सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यहां की खासियत यह है कि पहाड़ का दायरा तकरीबन 60 बीघा जमीन में फैला हुआ है.
यहां पिकनिक मनाने के दौरान सैलानी पहाड़ पर घूमकर प्रकृति के सौंदर्य को भी कैमरे में कैद करते हैं. बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र के कारण काफी संख्या में सैलानी वहां से भी आते हैं. पहाड़ के ऊपर शाह सगुना पीर बाबा का मजार भी है. ऐसी मान्यता है कि पीर बाबा के मजार पर दिल से मांगी गयी मन्नतें भी पूरी होती है. सैलानी पीर बाबा से भी नये साल में खुशहाली की मन्नतें मांगते हैं.
कैसे पहुंचेंगे सैलानी
जिला मुख्यालय से भाया महेशपुर होते हुए हरगामा मोड़ के पास पकड़िया गांव होते हुए बंशीपुर पहाड़ पहुंचने में सैलानियों को मात्र 26 किमी सफर तय करना होता है. यहां दो पहिया व चार पहिया वाहन से सैलानी आसानी से पहुंच जाते हैं. मिठाई व नास्ते की दुकान छोड़ कर और कुछ भी नहीं है. सैलानी पिकनिक मनाने की सामग्री घर से ही लेकर आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement