सासाराम कार्यालय : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव समागम के अवसर पर रविवार को चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में अमृत संचार समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में 70 लोग अमृतपान कर खालसा बने. इस संबंध में गुरुद्वारा के जत्थेदार सरदार सर्वजीत सिंह खालसा ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा श्री अमृतसर प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में अमृतपान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
गुरुद्वारे में इस महीने यह तीसरा आयोजन है. मौके पर प्रधान स. राजेंद्र सिंह, स. सुमेर सिंह, स. चरणजीत सिंह, स. मोहित सिंह, स. जामवंत सिंह, स. रणजीत सिंह, स. गुरु प्रीत सिंह, स. मेहरबान सिंह, माया कौर, सुधा कौर, अनीता कौर, मीरा कौर, दर्शन कौर, नवनीत कौर, हरमीत कौर, आनंदी कौर, कुलदीप सिंह सलूजा, त्रिलोक सिंह, ज्योति कौर, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे.