12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षुओं को बीच बांटे गये प्रमाण पत्र,ग्रामीण एसपी ने कहा

दस प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र चाकुलिया : चाकुलिया की गौशाला में शनिवार को वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष जमुना टुडू की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में रोजगार-स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवाओं को बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने प्रमाण पत्र दिया. मौके पर श्री वर्णवाल […]

दस प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

चाकुलिया : चाकुलिया की गौशाला में शनिवार को वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष जमुना टुडू की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में रोजगार-स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवाओं को बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने प्रमाण पत्र दिया. मौके पर श्री वर्णवाल ने कहा कि युवा मुख्य धारा से जुड़ कर समाज का विकास करें. युवाओं को प्रशिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें रोजगार देना और मुख्य धारा से जोड़ना है. युवाओं को प्रशिक्षण में शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण रक्षा की सीख दी गयी है. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आगे भी प्रशिक्षण दिया जाये.
उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिले तो क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को खुशहाल और क्राइम मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. युवा वर्ग एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर प्रशिक्षु मासांग सोरेन, जलेश्वर मुर्मू, मौसमी पाल, बिरसा मुंडा, ऐतराम हुसैन, मृणालकांति मुर्मू समेत दस युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. समारोह के पूर्व समिति की अध्यक्ष जमुना टुडू और बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक ने ग्रामीण एसपी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया. मौके पर पर गौशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला, चंद्रदेव महतो, रतन मांडी, मुनीराम मुर्मू, अनिल सेतुआ, सुरेश सिंह, राणा गोप, दीकू मुर्मू समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें