दुमका : दुमका के गांधी मैदान में शनिवार को अल्फा रॉक म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन मिलेनियम स्कूल कुसुमडीह द्वारा किया गया. इस संगीतमय कार्यक्रम का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विशप आरफान जॉन द्वारा प्रार्थना के साथ की गयी. वहीं सामुएल मार्क व सुराज मुर्मू के नेतृत्व में उनके बैंड ने प्रभु की अाराधना के लिए अराधना गीत पेश किया. जबकि मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने बाल विवाह पर एक नाटक को पेश कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.
वहीं सैमसन पैट्रिक, दीपक टुडू, एलिसा मरांडी ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बांधा. कई अन्य कार्यक्रमों के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश दिये गये. कार्यक्रम को विशप जयराज मार्क ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन शीला मार्क ने किया.