बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई
Advertisement
शेमफोर्ड के वार्षिक समारोह में दिखी लोक संस्कृति की झलक
बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई मुजफ्फरपुर : शेमफाेर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, चक्कर चौक का तीसरा वार्षिक समारोह शनिवार को मनाया गया. गीत, संगीत, नृत्य व अभिनय से बच्चों ने सबको आकर्षित किया. खास बात यह रही कि सभी कार्यक्रम ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर हुए, जिसे अभिभावकों […]
मुजफ्फरपुर : शेमफाेर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, चक्कर चौक का तीसरा वार्षिक समारोह शनिवार को मनाया गया. गीत, संगीत, नृत्य व अभिनय से बच्चों ने सबको आकर्षित किया. खास बात यह रही कि सभी कार्यक्रम ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर हुए, जिसे अभिभावकों ने काफी सराहा.
उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल नीरज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. इसके बाद प्रार्थना गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के देश के विभिन्न प्रांतों के लोक संस्कृति की झलक दिखाई. वहीं जूनियर वर्ग के बच्चों ने विभिन्न धर्म व उनके त्योहार पर आधारित नृत्य व नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको आकर्षित किया.
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रतिभा की सराहना की. विशिष्ट अतिथि नगर विधायक सुरेश शर्मा व डीएसपी अजय कुमार ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल की डायरेक्टर ऋचा शर्मा ने बताया कि शेमफोर्ड की डुमरी स्थित नई शाखा का निर्माण शुरू हो गया है. जल्द ही कार्य पूरा हो जायेगा और वहां भी पढ़ाई शुरू हो जायेगी. बताया कि नये सत्र से कक्षा नौ तक की पढ़ाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement