25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की तैयारी पूरी कर लें : िजलािधकारी

शनिवार को समाहरणालय में टास्क फोर्स की बैठक करते डीएम व अन्य. जहानाबाद नगर : जिले में धान अधिप्राप्ती की तैयारी पूरी कर लें. सभी गोदामों का निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करवा लें. अगर कोई किसान धान बेचने आता है तो उसका धान खरीदा जाये. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दी. समाहरणालय सभाकक्ष […]

शनिवार को समाहरणालय में टास्क फोर्स की बैठक करते डीएम व अन्य.

जहानाबाद नगर : जिले में धान अधिप्राप्ती की तैयारी पूरी कर लें. सभी गोदामों का निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करवा लें. अगर कोई किसान धान बेचने आता है तो उसका धान खरीदा जाये. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कृषि टास्क फोर्स एवं अापूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जिन किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है उन किसानों का धान खरीदा जाय. बैठक में गेहूं की बुआई से संबन्धित रिपोर्ट मांगी गयी. जिस पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 60 प्रतिशत गेहूं की बुआई हो चुकी है. डीएम ने सभी प्रखंडों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को खाद की किल्लत न झेलना पड़े.
बैठक में बताया गया कि किसानों को सब्सिडी का लाभ देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सात एवं आठ जनवरी को कृषि मेले का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें