19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुलझ सका सुरयुग्गा बहियार जमीन विवाद

धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र में चर्चित विशनपुर का सुरयुग्गा बहियार जमीन विवाद शनिवार को भी नहीं सुलझ सका. अनुमंडल सभागार में एसडीएम पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई थी, जो बेनतीजा निकला. अंतत: एसडीएम ने उक्त 100 एकड़ जमीन पर धारा 144 लागू करने की घोषणा करते हुए विवाद के दोनों पक्ष […]

धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र में चर्चित विशनपुर का सुरयुग्गा बहियार जमीन विवाद शनिवार को भी नहीं सुलझ सका. अनुमंडल सभागार में एसडीएम पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई थी, जो बेनतीजा निकला. अंतत: एसडीएम ने उक्त 100 एकड़ जमीन पर धारा 144 लागू करने की घोषणा करते हुए विवाद के दोनों पक्ष को कड़ी चेतावनी दी.

गौरतलब है कि उक्त जमीन को लेकर अब तक चार बार महादलित एवं आदिवासी समुदाय के बीच खूनी भिड़ंत हो चुका है. विगत छह दिसंबर को ही हुई झड़प में तीन लोग घायल हुए थे. बैठक में मौजूद महादलित समुदाय के सीताराम ऋषि, उमेश राम, अखिलेश ऋषि आदि ने उक्त जमीन पर अपना दावा पेश करते हुए कहा कि उन लोगों के नाम से उक्त जमीन का लालकार्ड निर्गत है. लेकिन आदिवासी समुदाय के लोग द्वारा जबरन कब्जा किया गया है. जबकि आदिवासी समुदाय के बबजा उरांव, रेशमलाल उरांव, रामचंद्र उरांव आदि का दावा था कि उक्त जमीन पर वे लोग 30-35 वर्षों से बसे हैं.

लेकिन अवैध तरीके से महादलितों के नाम से लालकार्ड निर्गत कर दिया गया है. उनका कहना था कि किसी कीमत पर वे जमीन नहीं छोड़ेंगे. एसडीएम श्री मंडल के बार-बार समझाने पर भी दोनों पक्ष राजी नहीं हुआ. अंतत: उक्त विवाद जमीन पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की घोषणा एसडीएम ने की. उन्होंने कहा कि जब तक विवाद का निबटारा नहीं हो जाता है, उक्त जमीन पर धारा 144 लागू रहेगा. बैठक में एसडीपीओ एसएच फाकरी, डीसीएलआर मो मुस्तकीम, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ अमर कुमार राय, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें