Advertisement
देवघर में 11 को-ऑपरेटिव बैंक घाटे में 715 लोगों ने नहीं चुकाया कर्ज, सर्टिफिकेट केस दर्ज
देवघर: किसानों को अलग-अलग योजनओं से आर्थिक सहयोग देने के लिए देवघर में बनी 11 सहकारी बैंकों की हालत खराब है. 11 को-ऑपरेटिव बैंकों से जिले भर के 715 लोगों ने लगभग 09 करोड़ रुपया कैश क्रेडिट ऋण लेकर बैंकों को वापस नहीं चुकाया. इस वजह से ऋण देने वाली बैंक अब घाटे में चल […]
देवघर: किसानों को अलग-अलग योजनओं से आर्थिक सहयोग देने के लिए देवघर में बनी 11 सहकारी बैंकों की हालत खराब है. 11 को-ऑपरेटिव बैंकों से जिले भर के 715 लोगों ने लगभग 09 करोड़ रुपया कैश क्रेडिट ऋण लेकर बैंकों को वापस नहीं चुकाया. इस वजह से ऋण देने वाली बैंक अब घाटे में चल रही है. अब बैंकों ने उक्त 715 लोगों पर सर्टिफिकेट केस अलग-अलग तिथियों में दर्ज किया है.
किसानों के लिए कृषि कार्यों में आर्थिक सहयोग के लिए बनी को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट ऋण लेकर कर्जदारों ने स्कॉर्पियो वाहन, दुकान व अलग-अलग उद्योग में ऋण की राशि को खपाया है. इसी कड़ी में मधुपुर को-ऑपरेटिव बैंक से वित्तीय वर्ष 2012-13 में 22 लोगों द्वारा कैश क्रेडिट ऋण लिये जाने के बाद वापस बैंक नहीं किये जाने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी चल रही है. नियमों के विरुद्ध ऋण देने वाले बैंक प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहा है. कई बैंक शाखाओं ने तो नियमों का उल्लंघन कर अपने दायरे के बाहर के लोगों को खेती के उद्देश्य से अलग हटकर ऋण देने में दिलचस्पी दिखायी.
नियमों की अनेदखी कर दिया ऋण : केपी लाल
मधुपुर के बड़ा शेखपुरा मुहल्ले के केपी लाल ने को-ऑपरेटिव बैंक पर कैश क्रेडिट ऋण देने में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. श्री लाल के अनुसार नाबार्ड के ऋण दान नॉर्म्स के तहत यह अनिवार्य है कि बैंक शाखा के एरिया ऑफ ऑपरेशन व बैंक शाखा के आसपास रहने वाले को ही ऋण देना है. लेकिन मधुपुर को-ऑपरेटिव बैंक ने अपपने निर्धारित एरिया के बाहर के रहने वाले करौं प्रखंड के नवाडीह गांव निवासी बलवीर प्रसाद राय को 8.41 लाख रुपये कैश क्रेडिट ऋण दे दिया. यह तो एक उदाहरण है. को-ऑपरेटिव बैंक से इस तरह कई लोगों को नियमों की अनदेखी कर ऋण दी गयी है. इसमें नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले तत्कालीन बैंक प्रबंधक व कर्मियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.
को-ऑपरेटिव बैंक शाखा व ऋण धारकों की संख्या
देवघर 121
मधुपुर 27
पालोजोरी 92
सारठ 16
मोहनपुर 49
करौं 20
सारवां 345
जसीडीह 38
चितरा 0 7
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement