11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवक ने की चाकूबाजी, एक की मौत

औराई: सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना के शाहपुर इदगाह टोला निवासी मो सद्दाम शुक्रवार की रात अपने पिता मो फैजान व मां फातमा खातून के साथ राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा पूर्वी टोला स्थित ससुराल पहुंचा. उसने तलाकशुदा पत्नी को जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने का प्रयास किया. उसकी इस हरकत का ग्रामीणों […]

औराई: सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना के शाहपुर इदगाह टोला निवासी मो सद्दाम शुक्रवार की रात अपने पिता मो फैजान व मां फातमा खातून के साथ राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा पूर्वी टोला स्थित ससुराल पहुंचा. उसने तलाकशुदा पत्नी को जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने का प्रयास किया. उसकी इस हरकत का ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह आग-बबूला हो गया.

उसने जेब से चाकू निकाल, बेतहाशा चलाना शुरू कर दिया. इससे मो निराले का पुत्र मो दिलशाद (18) सहित अहमदी खातून, मेहरे आलम, मो सगीर, मो नाज बुरी तरह जख्मी हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में दिलशाद की मौत हो गयी. पीएचसी से अहमदी खातून व मेहरे आलम को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने सद्दाम की जम कर धुनाई कर दी. थानाध्यक्ष जंगो राम ने सदल-बल पहुंच आरोपित व उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया. सद्दाम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भी एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

सुलह के लिए जरूरी होता है महिला का दूसरे पुरुष से निकाह
मुसलिम शरियत के मुताबिक एक बार तलाक होने पर यदि दोबारा पति-पत्नी साथ रहना चाहते हैं, तो उससे पूर्व कुछ दिनों के लिए महिला का निकाह दूसरे मर्द से किया जाता है. जब तक वह दूसरा मर्द उसे तलाक नहीं देता, उसका निकाह पहले पति से नहीं हो सकता.
फोन नहीं उठाने की खुन्नस में आया था पत्नी को जबरन लेने
सद्दाम का निकाह कोकिलवारा पूर्वी के मरहूम मो खुर्शीद की पुत्री तरन्नुम बानो से करीब छह वर्ष पूर्व हुआ था. करीब सात महीने पूर्व सद्दाम ने उसे तलाक दे दिया. तब से तरन्नुम मायके में रहने लगी. करीब दो महीने से सद्दाम, तरन्नुम को वापस आने की आरजू-मिन्नत करने लगा. वह पत्नी व ससुराल वालों को फोन पर दबाव देने लगा. लेकिन ससुरालवाले, तरन्नुम को वापस भेजने को तैयार नहीं थे. इस पर वह माता-पिता के साथ ससुराल पहुंचा. तरन्नुम को जबरन ले जाने की जीद करने लगा. इस पर ससुराल के लोगों के साथ ही आसपास के लोग विरोध जताने लगे.

उनका विरोध करना सद्दाम को नागवार गुजरा. उसने जेब से चाकू निकाली और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. तरन्नुम की मां साजदा खातून ने बताया कि सद्दाम व उसके माता-पिता राजस्थान में रहते थे. सद्दाम तरन्नुम के साथ अक्सर मारपीट करता था. दहेज में बाइक के लिए वह कुछ दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहा था. उसे चार साल का पुत्र समद व दो महीने की बच्ची है.

कुछ दिनों से गांव पहुंच वह जबरन तरन्नुम को ले जाना चाहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें