14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से देश की जनता तबाह

जयनगर : भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड परिसर में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रखंड में ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता विहीन शौचालय का निर्माण कराया जा रहा […]

जयनगर : भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड परिसर में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रखंड में ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता विहीन शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों की जांच जरूरी है. मौके पर मुख्य वक्ता भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश की जनता तबाह है. अबतक 100 जानें जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि कालाधन समाप्त होने की बजाय और बढ़ रही है. काली अर्थव्यवस्था को बगैर बदले कालाधन नहीं हो सकता है. सहायक जिला मंत्री पुरुषोतम यादव ने कहा कि गत वर्ष किसानों से पैक्स के माध्यम से धान खरीदा गया था. जिसकी बकाया राशि नौ लाख रुपये अभी तक किसानों को नहीं मिला है. अभी भी गांव गांव घूम-कर बिचौलिये सस्ते दाम पर धान खरीद रहें और जिला प्रशासन मौन है. उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि गेंहू के बीज वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है.
पूर्व अंचल मंत्री शमीम खान ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जुलाई माह में तालाबों का फरजी भुगतान किया गया है. बैठक को मुखिया मो शहजाद आलम, पंसस प्रतिनिधि रामदेव राम, ब्रह्मदेव राणा आदि ने संबोधित किया. निर्णय लिया गया कि किसान सभा कोडरमा जिला इकाई द्वारा धान क्रय केंद्र खोलने व बिचौलिये के बीच प्राथमिकी दर्ज करने के सवाल पर 19 दिसंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष होनेवाले धरना में भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. धरना को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व जिप सदस्य महादेव राम संबोधित करेंगे. बैठक में सुखदेव राम, कैलाश पासवान, साकीर खान, संतोष शर्मा, गांगो नायक, विजय पासवान, प्रमोद पासवान, त्रिवेणी दास, गोविंद रजवार, काली सिंह, उमा देवी, सुधीर गिरि, किशोर चौधरी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महेश सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें