10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी किसी मुगालते में नहीं रहे

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित हुए गांव खेड़ोबर, मंझगांवा व घंघरी के ग्रामीणों ने एनपीएस खेड़ोबर के प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता शहाबुद्दीन व संचालन अजय यादव ने किया. बैठक में सड़क निर्माण की लंबित राशि भुगतान को लेकर आंदोलन पर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान विस्थापितों ने प्लांट के गेट नंबर तीन निकट […]

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित हुए गांव खेड़ोबर, मंझगांवा व घंघरी के ग्रामीणों ने एनपीएस खेड़ोबर के प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता शहाबुद्दीन व संचालन अजय यादव ने किया. बैठक में सड़क निर्माण की लंबित राशि भुगतान को लेकर आंदोलन पर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान विस्थापितों ने प्लांट के गेट नंबर तीन निकट रिंग रोड पर प्रदर्शन किया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि रिंग रोड का निर्माण कार्य रोबिन सिंह कंपनी द्वारा करायी गयी थी.
जबकि कार्य विस्थापित बेरोजगार नौजवानों ने किया. काम के एवज में इनका लाखों रुपये कंपनी पर बकाया है. जिसका भुगतान अगस्त 2015 से अबतक बकाया है. उक्त कंपनी भी अपना काम समेट कर जांच कर चुकी है. अब जब भी विस्थापित डीवीसी प्रबंधन से अपने बकाया राशि की मांग करते है, तो प्रबंधन का जवाब होता है कि उक्त कंपनी का मामला न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय के फैसले के बाद भी भुगतान करें. फिलहाल प्रबंधन पूर्व में बनायी गयी सड़क पर मिट्टी मोरम डाल कर कर इसे छुपाने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों ने इस प्रयास की निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है.
बैठक में मौजूद विस्थापितों के नेता उमेश यादव व अरुण कुमार यादव ने कहा कि हमने जमीन दी है और हमको ही प्रबंधन द्वारा मुकदमा में फंसाया जाता है. विस्थापित ग्रामीण मुंह निहारे और कोलकाता के लोग मलाई मारे. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि जरूरत पड़ी, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा. विस्थापित अब किसी धमकी से नहीं डरने वाले, धमकी का जवाब देंगे. बकाया का भुगतान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन कर प्लांट के काम को ठप कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीवीसी अब किसी मुगालते में नहीं रहे. विस्थापित जागरूक व एकजुट जुट है. निर्णय लिया गया 20 को निर्धारित वार्ता में बकाया पर फैसला नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.
जिसकी सूचना पूर्व में ही अधिकारी, पदाधिकारियों को लिखित तौर पर दी जायेगी. मौके पर अख्तर अंसारी, इसलाम, शेखावत, छोटेला सिंह, महेश यादव, प्रेम यादव, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, मनोज सिंह, अमित सिंह, सुकर यादव, महावीर यादव, दुर्गा यादव, बालदेव याद व केदार यादव, बबुली महतो, मुंशी महतो, शायरा खातून, एकराम अंसारी, बसारत अंसारी, सनवर अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें