बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के यूको बैंक की बखरी स्थित गंगरहो शाखा से गिरफ्तार किये गये चावल कारोबारी कैलाश टिबड़ीवाल ने पुलिसिया पूछताछ में कई अहम राज खोले हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कैलाश ने नकली नोट देने का आरोप बखरी के ही आलू व्यवसायी वकील साह पर लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में बड़ी संख्या में नकली नोटों की बरामदगी के बाद पुलिस नकली नोट के बड़े सौदागरों की तलाश में जुट गयी है. गुरुवार को यूको बैंक में 49 हजार के नकली नोटों को खाता में जमा करने के दौरान शिकंजे में आये कैलाश टिबड़ीवाल को जेल भेज दिया गया.
Advertisement
बेगूसराय में गिरफ्तार चावल कारोबारी ने खोले कई राज, पुलिस के रडार पर नकली नोटों का बड़ा गैंग
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के यूको बैंक की बखरी स्थित गंगरहो शाखा से गिरफ्तार किये गये चावल कारोबारी कैलाश टिबड़ीवाल ने पुलिसिया पूछताछ में कई अहम राज खोले हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कैलाश ने नकली नोट देने का आरोप बखरी के ही आलू व्यवसायी वकील साह […]
इससे पहले पुलिस ने कैलाश से नकली नोटों के सौदागरों के बारे में पूछताछ की. बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कैलाश ने बताया है कि उसे ये नोट स्थानीय आलू व्यवसायी वकील साह ने दिये थे,कैलाश के इस खुलासे के बाद पुलिस वकील साह से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, वहीं सूत्रों के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में नकली नोटों की बरामदगी से पुलिस के कान खड़े हो गये हैं .पुलिस को शक है कि क्षेत्र में नकली नोटों का जाल फैलाने वाला कोई बड़ा गैंग काम कर रहा है. ऐसे में अब पुलिस के राडार पर नकली नोटों के बडे सौदागर हैं.सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के एक मनिहारी दुकानदार पर भी नकली नोटों के धंधे में लिप्त होने की सूचना मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement