8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाबंदी : तीन लाख लोग बनायेंगे मानव श्रृंखला

अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ को कार्यक्रम सफल बनाने का दिया गया है जिम्मा नवादा नगर : शराबबंदी के लिए उठने वाले आवाज को और प्रखर स्वर देने के लिए राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.तीन लाख लोगों […]

अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ को कार्यक्रम सफल बनाने का दिया गया है जिम्मा
नवादा नगर : शराबबंदी के लिए उठने वाले आवाज को और प्रखर स्वर देने के लिए राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.तीन लाख लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल करने का लक्ष्य है. डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके पहले चरण के लिए काम शुरू हुआ है. 21 जनवरी को पूरे बिहार में एक साथ मानव श्रृंखला बनाने के लिए लोग एक-दूसरे का हाथ थामेंगे.
सड़क किनारे के टोलों व गांवों का किया जा रहा सत्यापन
एनएच-31 पर जिला का बाॅर्डर खरांट से लेकर दिबौर घाटी मोड के साथ ही तुंगी से हिसुआ, नवादा होते हुए जमुई की सीमा तक तथा हिसुआ, नरहट, लौंद होते हुए रजौली तक व फतेहपुर से थाली होते हुए गोविंदपुर तक के सड़कों के किनारे के बसावट, टोलों आदि के भौतिक सत्यापन का काम किया जा रहा है ताकि इन सड़कों के किनारे बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए गांव के लोगों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके. दोनों अनुमंडल के एसडीओ को इस काम के लिए विशेष जिम्मा दिया गया है. बीडीओ सभी गांवों तक पहुंच कर 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
उत्सव की तरह होगा कार्यक्रम
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग को शामिल करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाना है. 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में छात्र-छात्राओं व युवाओं को शामिल करने की विशेष येाजना है. पांचवी कक्षा से ऊपर के सभी स्कूली बच्चों के साथ ही साक्षरता से जुड़े कर्मी व नवसाक्षरों को इसमें शामिल करने के साथ ही लोगों को जागरूक बनाने में भी इनकी मदद लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें