14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ से उलझा सैलून का कर्मचारी, गिराया शटर

जमशेदपुर: डीसी अमित कुमार के आदेश से दूसरे दिन शुक्रवार को बिष्टुपुर के 419 दुकानों को शुक्रवार को कैशलेस के लिए ई-भुगतान की एक-एक ट्रांजेक्शन करके पंजीयन किया गया है. इसके लिए धालभूम एसडीओ सूरज कुमार, एलडीएम फाल्गुनी रॉय के संयुक्त नेतृत्व में चार टीमों ने पांच घंटे पैदल बिष्टुपुर मार्केट में घूम-घूमकर आम दुकानदारों […]

जमशेदपुर: डीसी अमित कुमार के आदेश से दूसरे दिन शुक्रवार को बिष्टुपुर के 419 दुकानों को शुक्रवार को कैशलेस के लिए ई-भुगतान की एक-एक ट्रांजेक्शन करके पंजीयन किया गया है. इसके लिए धालभूम एसडीओ सूरज कुमार, एलडीएम फाल्गुनी रॉय के संयुक्त नेतृत्व में चार टीमों ने पांच घंटे पैदल बिष्टुपुर मार्केट में घूम-घूमकर आम दुकानदारों को जागरूक किया. एक सेक्शन फोर्स के साथ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन तक यह अभियान चला.

कैशलेस अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे तक बिष्टुपुर बाजार में गलैक्सी दुकान (सैलून) में एसडीओ के साथ दुकानकर्मी के साथ बकझक हुई. आधार कार्ड व आधार नंबर नहीं बताने को लेकर कर्मी को डांट पिलायी. एसडीओ ने कर्मी को कैशलेश के लिए आधार नंबर बनाने के लिए दवाब भी दिया. दुकान का शटर भी बंद करवाया. बाद में दुकान के मालिक अौर कर्मी ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. इधर, कैशलेश अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों में भ्रम हो गया था प्रशासन बिष्टुपुर में आबंटन से ज्यादा बाहर निकालकर चल रहे अवैध दुकान के लिए अौचक छापेमारी कर रही है. इस लेकर कुछ देर तक बाजार में अफरा-तफरी का भी माहौल रहा. हालांकि एसडीओ केवल कैशलेस को लेकर ही बात की.
ई-भुगतान के लिए प्रेरित किया
एसडीओ ने कैशलेस करने पर ई-भुगतान के लिए आम दुकानदारों को ई-पॉश मशीन के अलावा डेविड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, यूएसएसडी अौर प्रीपेड वॉलेट की विस्तृत जानकारी दी. चार टीमें शामिल : अभियान की एक टीम में अतुल रंजन भगत, हरीष कुमार, दूसरे टीम में दीपक कुमार दुबे, तीसरी टीम में आशुतोष कुमार झा अौर चौथी टीम में शंकर कुमार विद्यार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें