वहीं, अधिकतम यानी दिन का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक आसमान साफ रहने के साथ ही तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है. रात व सुबह में कुहासा छाये रहने की भी संभावना जतायी गयी है.
विभाग के अनुसार फिलहाल दो दिन बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है. अत: अगले एक सप्ताह के दौरान पारा 8.0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम 10.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.