14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट बैंकिंग भी है कैशलेस व्यवस्था का बेहतर विकल्प

रांची : इंटरनेट बैंकिंग एक सुरक्षित और कारगर सुविधा है. इसके लिए एक कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा जरूरी है. इसके इस्तेमाल से खाताधारक घर या दफ्तर में बैठे-बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं. बैंक अगर बंद हैं या बैंकों अवकाश है तो भी खाताधारक इसकी मदद से पैसों का […]

रांची : इंटरनेट बैंकिंग एक सुरक्षित और कारगर सुविधा है. इसके लिए एक कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा जरूरी है. इसके इस्तेमाल से खाताधारक घर या दफ्तर में बैठे-बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं. बैंक अगर बंद हैं या बैंकों अवकाश है तो भी खाताधारक इसकी मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

खाताधारकों (बचत अथवा चालू खाता) को यह सुविधा लेने के लिए अपने संबंधित बैंक के पास आवेदन देना पड़ता है. इस आवेदन में खाताधारकों को अपना खाता नंबर भी देना पड़ता है. खाताधारकों को बैंक के शाखा प्रबंधक की तरफ से एक कस्टमर आइडी दी जाती है. इसके लिए खाताधारकों से उनका ई-मेल एकाउंट मांगा जाता है. इसके बाद बैंक की तरफ से खाताधारकों को बैंकिंग की सुविधा के लिए पासवर्ड और किसी भी तरह के लेन-देन के लिए पिन नंबर दिया जाता है. यह पिन नंबर ग्राहकों को समय-समय पर बदलना चाहिए, क्योंकि बैंक प्रबंधन ही यह कहता है कि पिन नंबर बदलने से इंटरनेट बैंकिंग को दूसरे हैक नहीं कर सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग में सभी तरह के लेन-देन संभव : इंटरनेट बैंकिंग में खाताधारकों को हर तरह की लेन-देन की सुविधा दी जाती है. इसमें अपने खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने से लेकर बड़े ट्रांजेक्शन की सुविधा (एनइएफटी और आरटीजीएस) भी प्रदान की जाती है. खाताधारकों को तत्काल स्टेटमेंट देखने, खाते की स्थिति, किसी भी तरह की यूटिलिटी बिल का भुगतान करने, डीमैट एकाउंट, आवर्ती जमा योजना (रेकरिंग डिपॉजिट), शेयर बाजार में निवेश, बीमा कराने की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

खाताधारकों को इसके लिए बैंक की तय न्यूनतम रकम की सीमा संबंधी शर्त का पालन करना जरूरी है. पैसे के ट्रांसफर के लिए भुगतान पानेवाले व्यक्ति की पूरी जानकारी भर कर उसकी सूची बनानी पड़ती है. इसमें भुगतान पानेवाले का खाता नंबर, आइएफएससी कोड, बैंक का नाम, शाखा का नाम और ई-मेल तथा मोबाइल नंबर देना पड़ता है. पैसे के ट्रांसफर को लेकर बार-बार इंटरनेट बैंकिंग में वन टाइम पासवर्ड भी भेजा जाता है. इसके उपयोग से ही पैसे का ट्रांसफर संभव है.

सुविधाजकन
इंटरनेट बैंकिंग के लिए अपने खाताधारकों को कस्टमर आइडी और पासवर्ड देते हैं बैंक
सामान्य मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत होती है इंटनेट बैंकिंग के लिए
नेट बैंकिंग में दी जाती है दूसरे खाते में पैसे भेजने से लेकर बड़े ट्रांजेक्शन की सुविधा भी
और भी हैं उपयोग
विभिन्न सेवाओं जैसे मोबाइल फोन रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिलों को भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं. सेवाओं के भुगतान के दौरान उपलब्ध पेमेंट गेटवे की ओर से लगभग सभी बैंकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें