नयी दिल्ली : लेनोवो और मोटोरोला ने एक साथ मिलकर एक दमदार स्मार्टफोन Moto M तैयार किया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. कंपनी कई लुभावने ऑफर लेकर आई है. इनमें से एक ऑफर इस 15,999 रुपये के स्मार्टफोन से 999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है. इस स्मॉर्टफोन की दो वेरायटी हैं जिनकी कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हैं. इसकी एक वेरायटी में 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, इसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं दूसरी वेरायटी में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
इस फोन पर कंपनी 15000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दे रही है. इस डिस्काउंट के बाद यह फोन केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आप अपने पुराने फोन के बदले इस फोन को पूरे 15000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. ये एक्सचेंज वेल्यू आपके वर्तमान फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर होगी.
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है. यही नहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा अगर ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
फीचर्स
इस फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है. ये फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी 860 एमपी 2 जीपीयू दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है.
इस स्मार्टफोन में डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. स्मार्टफोन में 3050 एमएएच शक्तशिाली बैटरी है जो टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ है. स्मार्टफोन पर स्प्लैश प्रूफ नैनो कोटिंग भी लगायी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.