नयी दिल्ली : डिजिटल लेन देन की सुविधा देने वाली कंपनी पेटीएम ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत सीबीआई से की है. पेटीएम ने कहा, लगभग 15 ग्राहकों ने उनके साथ 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. कंपनी की शिकायत के तुरंत बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
सीबीआई किसी कंपनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं करती. मुख्यत: केंद्र सरकार व उच्चतम न्यायालय या किसी भी कोर्ट के निर्देश के बाद ही सीबीआई एफआईआऱ दर्ज करती है. सीबीआई ने दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी व साकेत में रहने वाले 15 ग्राहकों तथा पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है.
पेटीएम ने शिकायत की है कि 48 मामलों में पाया गया कि ग्राहकों को सामान की आपूर्ति होने के बाद भी उन्हें रिफंड किया गया यानी ग्राहकों को उनके ऑर्डर का सामान भी मिला और पैसे भी मिल गये. कंपनी का आरोप है कि यह जानबूझकर किया जा रहा है ताकि कंपनी को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाया जा सके.
सरकार एक तरफ डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ ये शिकायतें सरकार की योजना में बाधा बन रही है. नीति आयोग ने कल ही दो योजनाएं लांच की जिसमें ग्राहकों को ईनाम देने की भी योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.