नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी कुछ अवैध शराब विक्रेता अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले से जुड़ा है. घटना ऐसी है जिसे सुनकर पुलिस प्रशासन भी कुछ बोलने से बच रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मामला जिले के अकरबरपुर थाना इलाके के राजदेवर गांव की है. जहां के शराब कारोबारी राजू मांझी देशी शराब का धंधा करता है. वह लगातार अपने घर में प्रशासन से छुपाकर देशी शराब रखता था. जब इसका विरोध पड़ोसे के लोगों ने किया तो वह उन्हें धमकाने लगा और जान से मारने की बात कहने लगा. हद तो तब हो गयी, जब राजू मांझी ने विरोध करने वाले लोगों को एक घर में बंदकर बाहर से ताला जड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक विरोध करने वाले परिवार के खेत में राजू मांझी शराब छुपाकर रखता था. इस बात का विरोध करने पर उसने पीड़ित परिवार के लोगों को घर में बंद कर ताला जड़ दिया. बाद में पुलिस को सूचना देने के बाद ताला खुलवाकर पीड़ित परिवार को बाहर निकाला गया. मामले में पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से बच रही है, वहीं दूसरी ओर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाने की बात कही जा रही है.