पटना : ठंड और कनकनी बढ़ने से बिहार में बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है. आलम यह है कि बीते तीन दिनों के दौरान बिहार की राजधानी पटना के दो प्रमुख अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल (आईजीआईएमएस) और पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. पटना के इन दोनों अस्पतालों में बीते तीन दिनों के दौरान करीब 47 ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने आ चुके हैं. ब्रेन हेमरेज से पीड़ित ये सभी मरीज 60 से 75 साल आयुवर्ग के बताये जा रहे हैं. स्थिति यह कि आईजीआईएमएस के न्यूरो सर्जरी और न्यूरो मेडिसीन विभाग के वार्डों में फिलहाल एक भी बिस्तर खाली नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के प्रमुख दो अस्पतालों में से आईजीआईएमएस में अब तक करीब 35 ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने आ चुके हैं, जबकि पीएमसीएच में करीब 15 मरीज भर्ती कराये गये हैं. बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस में ठंड के प्रकोप से न्यूरो सर्जरी और न्यूरो मेडिसीन विभाग में जितने भी मरीजों को इलाज के लिए दाखिल कराया गया है, उनमें से ज्यादातर बुजुर्ग ब्रेन हेमरेज के बाद लकवा से ग्रस्त हो गये हैं.
आईजीआईएमएस के अपर चिकित्सा पदाधिकारी मनीष मंडल का कहना है कि ब्रेन हेमरेज से पीड़ित जितने भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गये हैं, उन्हें उच्च रक्तचाप के साथ मधुमेह की भी बीमारी है. वहीं, पीएमसीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिजीत ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं. वे रक्तचाप, मधुमेह से ग्रस्त होने के अलावा ब्रेन हेमरेज की भी चपेट में आ रहे हैं.