नयी दिल्ली : बजाज आटो ने अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 बाजार में लांच कर दिया है. इस बाइक की कीमत दिल्ली शोरुम में 1.5 लाख रुपये तक है. डोमिनर 400 में 373 सीसी का इंजिन है. इसके दो संस्करण एबीएस व डिस्क ब्रेक में आएंगे जिनकी कीमत क्रमश: 1.5 लाख रपये व 1.36 लाख रुपये होगी. यह बाइक कंपनी की अबतक की सबसे पावरफुल बाइक है. बाजार में कब्जा जमा चुके रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज ने इस बाइक को उतारा है.
इस बाइक की इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच लगाया गया है. ये बजाज की पहली बाइक है जिसमें स्लिपर क्लच लगाया गया है. बजाज डोमिनार 400 तीन रंगों- मिडनाइट ब्लू, ट्विलाइट प्लम और मून व्हाइट में उपलब्ध होगी. शुरुआती दौर में देशभर के 22 शहरों में स्थित 80 शोरूम के जरिए बाइक की बिक्री की जाएगी.
बाइक को 9,000 रुपये में सिर्फ ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. फिलहाल, टेस्ट राइड के लिए ये बाइक कंपनी की शोरूम में उपलब्ध होगी और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी. बजाज डोमिनार 400 की बिक्री यूरोप, मलेशिया, फिलिपिंस, दुबई सहित कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट में की जाएगी. भारत में बाइक की डिलिवरी जनवरी से शुरू की जाएगी.
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘कंपनी की ओर से डोमिनर अब तक सबसे बड़ा व सर्वश्रेष्ठ उत्पाद है. इसके साथ ही कंपनी 1-2 लाख रुपये की कीमत रेंज वाले उत्पादों की श्रेणी में उतर रही है जिसमें एक कंपनी (रायल इनफील्ड) की 80 प्रतिशत से अधिक बाजार भागीदारी है.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले 12-18 महीने में डोमिनर एक अरब डालर मूल्य का ब्रांड बन जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.