25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद का सम्मान ही श्रद्धांजलि

तोरपा मुख्य पथ के किनारे स्थापित की गयी है प्रतिमा तोरपा : तोरपा के शहीद सीआरपीएफ के जवान वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को किया गया. तोरपा मुख्य पथ के किनारे पंचायत सचिवालय के पास शहीद की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कार्यक्रम का आयोजन सीआपीएफ-94 बटालियन के द्वारा किया गया था. सबसे […]

तोरपा मुख्य पथ के किनारे स्थापित की गयी है प्रतिमा
तोरपा : तोरपा के शहीद सीआरपीएफ के जवान वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को किया गया. तोरपा मुख्य पथ के किनारे पंचायत सचिवालय के पास शहीद की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
कार्यक्रम का आयोजन सीआपीएफ-94 बटालियन के द्वारा किया गया था. सबसे पहले बटालियन के कमांडेंट राजकुमार ने शहीद की पत्नी राहिल गुड़िया को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद कमांडेंट राजकुमार, शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया, बेटा रौशन गुड़िया व विश गुड़िया ने प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वहां उपस्थित सीआरपीएफ-94 बटालियन के जवानों ने शहीद को सलामी दी. तत्पश्चात शहीद के परिजनों, सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों, पंचायत के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प, माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रखंड के स्कूली बच्चियों के बीच पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया.
शहीद के सम्मान से देश व समाज आगे बढ़ता है : राज कुमार
सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों का सम्मान ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.उन्होंने कहा कि जिस देश या समाज में शहीदों का सम्मान होता है वो देश या समाज हमेशा आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि शहादत का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण दिन होता है. वाल्टर गुड़िया की शहादत को हम भुला नहीं पायेंगे.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग : शहीद की प्रतिमा अनावरण के मौके पर सीआरपीएफ-94 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट मनोज कुमार यादव, अमित सिन्हा, सहायक कमांडेंट मुकेश कमार, जिला परिषद के सदस्य जयमंगल गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, मुखिया सुनीता गुड़िया, सुशांति कोनगाड़ी, पूर्व मुखिया जोन तोपनो, पंचायत समिति सदस्य सुमंती बरला, झाविमो के दिलीप मिश्रा, मार्शल मुंडु, अयोध्या राय, संजय सिंह मुंडा, संजय यादव, सुदर्शन तोपनो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें