Advertisement
बिहार में शुरू हुई 1700 सामान्य और 681 जन-धन खातों की जांच
पटना : आयकर विभाग ने ऐसे बैंक खातों की पहचान की है, जिनमें 8 नवंबर के बाद से पांच लाख या इससे ज्यादा रुपये जमा हुए हैं. कई खातों में 50 लाख या इससे ज्यादा रुपये भी जमा हुए हैं. राज्य में ऐसे करीब 1700 बैंक खातों की जांच करने में आयकर विभाग की टीम […]
पटना : आयकर विभाग ने ऐसे बैंक खातों की पहचान की है, जिनमें 8 नवंबर के बाद से पांच लाख या इससे ज्यादा रुपये जमा हुए हैं. कई खातों में 50 लाख या इससे ज्यादा रुपये भी जमा हुए हैं. राज्य में ऐसे करीब 1700 बैंक खातों की जांच करने में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है. इनमें कई बेनामी, तो कई फर्जी एकाउंट होने की भी आशंका है. फर्जी बैंक एकाउंट के मामले निजी बैंकों में ज्यादा सामने आ रहे हैं. आयकर विभाग इसके अलावा जन-धन योजना के तहत खोले गये 681 बैंक खातों की भी जांच कर रहा है. इन संदिग्ध खातों में एक लाख रुपये से ज्यादा जमा किये गये हैं. इसमें कई एकाउंट ऐसे हैं, जो खुलने के बाद से निष्क्रिय पड़े हुए थे और नोटबंदी के बाद अचानक से सक्रिय हो गये हैं.
इसमें 400 बैंक खाते ऐसे हैं, जिनमें पैन नंबर का उल्लेख करके रुपये जमा किये गये हैं और 281 खातों में बिना किसी पैन नंबर के ही रुपये जमा कर दिये गये हैं. जिन बैंक खातों में पैन नंबर नहीं लेकर रुपये जमा किये गये हैं, उनमें गड़बड़ी की आशंका ज्यादा है. कई बैंक खातों में रुपये जमा करने के बाद इनसे कई सप्ताह तक सिर्फ निकासी की गयी है. कई खातों के ट्रांजेक्शन का पूरा ब्योरा भी बैंकों में मौजूद नहीं है. जन-धन योजना के तहत खोले गये खातों में अचानक रुपये जमा होने के मामले में कई पहलुओं पर जांच चल रही है.
जिन 1700 सामान्य खातों में रुपये जमा किये गये हैं, उनमें करीब 150 खाते सरकारी भी हैं. हालांकि इन खातों में किसी तरह की गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं है. फिर भी आयकर विभाग इसमें हुए लेन-देन की भी जांच करेगा. सबसे ज्यादा उन निजी खातों पर नजर है, जिनमें 9 और 10 नवंबर को सबसे ज्यादा पैसे जमा किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement