13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन मैच में बक्सर ने दर्ज की जीत

आयोजन. सोनवर्षा में स्टेट सीनियर वालीबाॅल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में बिहार वालीबाॅल संघ, नवगछिया पुलिस जिला वालीबाॅल संघ व स्पोर्ट्स क्लब सोनवर्षा के संयोजन में बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष वालीबाॅल चैंपियनशिप का गुरुवार को सोनवर्षा हाइस्कूल के मैदान पर रंगारंग आगाज हुआ. फलड लाइट में खेले गये उद्घाटन […]

आयोजन. सोनवर्षा में स्टेट सीनियर वालीबाॅल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में बिहार वालीबाॅल संघ, नवगछिया पुलिस जिला वालीबाॅल संघ व स्पोर्ट्स क्लब सोनवर्षा के संयोजन में बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष वालीबाॅल चैंपियनशिप का गुरुवार को सोनवर्षा हाइस्कूल के मैदान पर रंगारंग आगाज हुआ.
फलड लाइट में खेले गये उद्घाटन मैच में पुरुष वर्ग में बक्सर ने वैशाली को 3-0 से हराया. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में नटराज डांस एकेडमी,औलियाबाद के बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. प्रतियोगिता का उद्घाटन भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा ने किया. मौके पर राज्य वालीबाॅल संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस, उपाध्यक्ष अखिल कुमार राय,
मृत्युंजय नारायण सिंह, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोचिंग सचिव नीलकमल राय, चैंजियनशिप के तकनीकी निदेशक सह कोच अजय कुमार, संयुक्त सचिव रवींद्र झा, एनके कापरी, एसकेपी ग्रुप के निदेशक प्रशांत कुमार, जिप सह नवगछिया वालीबाॅल संघ के अध्यक्ष घंटु सिंह व सचिव ज्ञानदेव कुमार के अलावा चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख रीमा देवी के प्रतिनिधि श्रीहरि उर्फ रंजीत, संरक्षक अभिनंदन चौधरी, चेयरमैन अरविंद चौधरी, सचिव कुसुम कुमार उर्फ नेताजी, कोषाध्यक्ष बमबम व स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रो.डाॅ विजय के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
पहुंची हैं 35 जिले की 50 टीमें : राज्य के 35 जिलों से पहुंची करीब 50 टीमों के महिला-पुरुष खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया.
इलाके में उत्सव सा माहौल : वालीबाल की नर्सरी के नाम से विख्यात सोनवर्षा में हो रहे इस आयोजन को लेकर गांव में मेले जैसा माहौल है. रेफरी के पैनल में राज्य वालीबाॅल संघ के 25 राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय रेफरी शामिल हैं.
पहले दिन का परिणाम
पुरुष वर्ग में बक्सर ने वैशाली को 25-21, 27-25, 25-17 (3:0) से हराया.
रोहताश ने गय़ा को 20:25, 25:12, 22:25, 25:13, 15:12 (3:2) से हराया.
पटना ने भोजपुर को 3:0 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें